शिक्षा के आगे जिंदगी की हार, NEET UG परीक्षा में फेल हुई छात्रा ने की आत्महत्या

Share

तमिलनाडु में एक लड़की ने NEET UG 2022 परीक्षा में फेल होने के बाद आत्महत्या कर ली है. मृतक एक प्रधानाध्यापिका की बेटी थी और उनकी आयु लगभग 19 वर्ष बताई जा रही है.

नई दिल्ली || तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में NEET UG 2022 परीक्षा में फेल होने के बाद एक लड़की ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है. लड़की की उम्र मात्र 19 वर्ष बताई जा रही है. चेन्नई पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान थिरुमुलाइवोयल के इंदिरा नगर के चोलापुरम निवासी श्वेता के रूप में हुई है. स्वेता ने 2019 में 12वीं कक्षा पास की थी और उसकी माँ एक सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा फिलीपींस में MBBS के सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि, “अपने परीक्षा परिणाम को देखने के बाद छात्रा ने अपने हॉल में ही एक शॉल से फांसी लगा ली. 3:35 बजे के करीब उसे किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल, चेन्नई ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Related Post

इससे पहले 21 वर्षीय राजलक्ष्मी नामक छात्रा ने NEET UG परीक्षा की आंसर की (answere key) आने के बाद आत्महत्या कर ली थी. बताया गया कि, तीसरी बार नीट की परीक्षा दे चुकी थी, लेकिन वह परीक्षा क्लीयर नहीं कर पाई. उसे डर था कि, वह इस बार भी परीक्षा पास नहीं कर पाएगी और उसके पिता का सपना अधूरा रह जाएगा. वहीं पिछले महीने कल्लाकुरिची में शिक्षकों द्वारा कथित प्रताड़ना से तंग आकर 17 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी.

कल रात जारी हुआ था NEET UG 2022 रिजल्ट

बुधवार रात 11 बजे के करीब NTA नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया था. इसमें हरियाणा की रहने वाली तनिष्का ने आल इंडिया में पहली रैंक प्राप्त की है. तनिष्का पिछले 2 साल से राजस्थान के कोटा में रहकर नीट परीक्षा तैयारी कर रही थी. वहीं दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा ने दूसरा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले ने तीसरा रैंक हासिल किया है.

परीक्षा देने वाले 7,63,545 पुरुषों में से 4,29,160 और 10,01,015 महिलाओं में से 5,63,902 ने नीट UG की परीक्षा को पास किया है. NTA ने इस परीक्षा का आयोजन 4,067 केंद्रों पर 17 जुलाई को किया था.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.