Umesh Pal Murder Case: यूपी STF ने किया अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर, झांसी में शूटर के साथ ढेर

Share

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्यवाही करते हुए यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया है. असद और उमेश पाल की हत्या करने वाले को STF ने झांसी में मार गिराया है. ADG अमिताभ यश ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है.

umesh-pal-murder-case-atiq-ahmad-son-asad-killed-in-encounter-in-jhansi-353

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || उत्तर प्रदेश STF ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में शामिल शूटर मोहम्मद गुलाम और माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (asad ahmed) का एनकाउंटर कर दिया गया है. युपी पुलिस ने दोनों पर पांच-पांच लाख रूपये का इनाम रखा हुआ था. यूपी STF के डिप्टी SP नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में झांसी जिले में इस दोनों आरोपियों को ढेर किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने दोनों के पास से विदेशी हथियार बरामद किये है. रिपोर्ट्स के अनुसार, असद और मोहम्मद गुलाम आज झांसी के पारीछा डैम इलाके में छिपकर कहि बैठे थे.

यूपी STF के ADG अमिताभ यश (Amitabh Yash) के अनुसार, STF ने पहल्रे असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की थी. लेकिन दोनों ने STF टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्यवाही में दोनों को मार गिराया गया. आपको बता दें, उमेश पाल हत्याकांड मामले में आज ही अतीक अहमद और अशरफ को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद गुलाम और असद अहमद मोटरसाइकिल से भाग रहे थे. STF और पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से लगभग 40 राउंड फायरिंग के बाद पुलिस ने असद व गुलाम को मार गिराया. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर (British Bulldog revolver) और वॉल्थर पिस्टल (Walther pistol) बरामद की है.

कुछ दिन पहले STF और प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने झांसी से गिफ्तार 2 लोगों (शूटरों के 2 मददगार) से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली थी कि, झांसी (Jhansi) में अतीक के करीबी ने असद और मोहम्मद गुलाम को पनाह दी थी. जिसके बाद STF ने झांसी और आस-पास के इलाकों में अपनी सर्विलांस टीम को एक्टिव कर दिया था. आज (वीरवार को) झांसी से 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास यूपी STF ने दोनों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया.

असद और गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने UP STF केअलावा DGP, स्पेशल DG क़ानून व्यवस्था की तारीफ की है. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की रिपोर्ट CM योगी आदित्यनाथ को दी. वहीं उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने CM योगी की सराहना करते हुए उन्हें पिता के समान बताया हैं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग