Wrestlers Jantar Mantar Protest: पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे सिद्धू, FIR पर उठाए सवाल

Share
Wrestlers-Jantar-Mantar-Protest-Navjot-Singh-Sidhu-374

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) सोमवार को पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर (Wrestlers Jantar Mantar Protest) पहुंचे है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे इन पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (WFI President Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और ये कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दरअसल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद पिछले सप्ताह दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की थी.

आज कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “आखिर पहले FIR क्यों नहीं दर्ज हुई? अब FIR को सार्वजनिक नहीं करना यह दर्शाता है कि, FIR हल्की है और शिकायतकर्ताओं की शिकायत की पुष्टि नहीं करती है. अभियुक्त को बचाने की साफ कोशिश की जा रही है. क्या चीजों को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी की जा रही है? जिस पुलिस अधिकारी ने FIR दर्ज करने में देरी की उस पर अभी तक धारा 166 के तहत एक्शन क्यों नहीं लिया गया? माननीय सुप्रीम कोर्ट के ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार कॉग्निज़ेबल अपराध में FIR दर्ज करना ज़रूरी होता है. पॉक्सो (POCSO) के तहत दर्ज मामले गैर-ज़मानती होते हैं तो अभी तक गिरफ़्तारी क्यों नहीं हुई. क्या ऊंचे और ताकतवर के लिए देश का कानून अलग है?”

शनिवार को पहलवानों (Wrestlers Jantar Mantar Protest) के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और उनके पति एवं बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) जंतर-मंतर पर पहुंचे थे. वहीं, शनिवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे थे. केजरीवाल ने कहा था कि, “पहलवानों का यह आंदोलन देश की खेल व्यवस्था में वैसा ही बदलाव लेकर आएगा, जैसा देश की राजनीति में अन्ना हज़ारे (Anna Hazare) का आंदोलन लेकर आया था.”

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय