Baarish Ki Romantic Shayari: भारत में मानसून की दस्तक के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो गई है. बारिश के कारण बदलते मौसम का दोगुना मजा लेने के लिए पढ़ें कुछ मजेदार और रोमांटिक शेर..
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Baarish Ki Romantic Shayari: भारत के कई इलाकों में मानसून आ चुका है. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई है. देश के विभन्न शहरों में हुई बारिश से वहां का मौसम सुहावना हो गया है. बरसात चाहे मौसमी हो या बे-मौसम हमेशा मज़ा देती है! ऐसा तो कभी हो नहीं सकता कि, बारिश की गिरती हुई बूँदों और आसमान में चमकती बिजली के बीच शेरों शायरी ना हो. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे शेर और शायरी लेकर आए है, जिन्हें पढ़ेंगे से शायद यह बारिश का मौसम आपके लिए यादगार हो जाए.
Baarish Ki Romantic Shayari: कुछ ख़ूबसूरत शायरीयां
“बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है“- निदा फ़ाज़ली
“याद आई वो पहली बारिश
जब तुझे एक नज़र देखा था“- नासिर काज़मी
“बारिश शराब-ए-अर्श है ये सोच कर ‘अदम’
बारिश के सब हुरूफ़ को उल्टा के पी गया“- अब्दुल हमीद अदम
“हम तो समझे थे कि बरसात में बरसेगी शराब
आई बरसात तो बरसात ने दिल तोड़ दिया“- सुदर्शन फ़ाकिर
“दर-ओ-दीवार पे शक्लें सी बनाने आई
फिर ये बारिश मिरी तंहाई चुराने आई“- कैफ़ भोपाली
“ओस से प्यास कहाँ बुझती है
मूसला-धार बरस मेरी जान“- राजेन्द्र मनचंदा बानी
“उस को आना था कि वो मुझ को बुलाता था कहीं
रात भर बारिश थी उस का रात भर पैग़ाम था“- जफ़र इक़बाल
“कच्ची दीवारों को पानी की लहर काट गई
पहली बारिश ही ने बरसात की ढाया है मुझे“- ज़ुबैर रिज़वी
“उस ने बारिश में भी खिड़की खोल के देखा नहीं
भीगने वालों को कल क्या क्या परेशानी हुई“- जमाल एहसानी
“आने वाली बरखा देखें क्या दिखलाए आँखों को
ये बरखा बरसाते दिन तो बिन प्रीतम बे-कार गए“- हबीब जालिब
“शायद कोई ख्वाहिश रोती रहती है,
मेरे अन्दर बारिश होती रहती है“- अहमद फ़राज़
“तमाम रात नहाया था शहर बारिश में
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे“- जमाल एहसानी
अगर कोई बरसाती शायरी आपको पसंद आई हो तो अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर बारिश का मजा को दोगुना करें.
sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News) , नवीनतम हिंदी समाचार (Hindi News) , बॉलीवुड (Bollywood) , खेल (Sports News) , राजनीति (Politics) , धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़ें। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..