Happy Chocolate Day 2024: वैलेंटाइन वीके के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है. यह दिन आपको अपने रिश्ते में मिठास घोलने का मौका देता है. अक्सर लोग इस दिन एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. आप किसी को चॉकलेट देने के साथ इन संदेशों को भी भेज सकते हैं. आपको और आपकी पार्टनर को Happy Chocolate Day!!
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || फरवरी के इस महीने में चारों तरफ प्यार का माहौल बना हुआ है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक कपल्स वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रहे हैं. वैलेंटाइन वीक में आज तीसरा दिन है और 9 फरवरी यानी आज चॉकलेट डे मनाया जा रहा है. इस दिन को आप अपने पार्टनर के अलावा अपने दोस्तों और अन्य लोग के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं.
चॉकलेट डे (Chocolate Day) के दिन लोग एक-दूसरे को चॉकलेट देते है और उसके जीवन में मिठास भरने का वादा करते हैं. चॉकलेट डे प्यार और स्नेह का जश्न मनाने का एक तरीका है. अगर आप इस दिन अपने प्रियजनों, मित्र और पार्टनर को चॉकलेट देने वाले हैं, तो उन्हें ये प्यार भरे मैसेज जरूर भेजें.
Happy Chocolate Day 2024 Wishes: भेजें ये रोमांटिक मैसेज
- सनम तेरा प्यार लाया है जीवन में बहार, चॉकलेट डे पर करता/करती हूं अपने प्यार का इजहार. Happy Chocolate Day & I Love You!!
- कुछ मीठा हो जाए, कुछ प्यारा हो जाए, इस चॉकलेट डे अपनी मोहब्बत बेशुमार हो जाए.
- Happy Chocolate Day! मेरी ज़िंदगी में मिठास भरने के लिए आपका धन्यवाद.
- चॉकलेट भी फीकी लगती है, आपकी एक मुस्कान के आगे. पूरी दुनिया छोटी लगती है, तेरे आगोश के आगे. मेरी जान चॉकलेट डे मुबारक!
- मैं तुम्हारी बाहों में वैसे पिघल जाना चाहता हूँ, जैसे गर्म दूध में पिघल जाती है चॉकलेट. चॉकलेट डे की शुभकामनाएं!
- तुम्हारे साथ बिताए हर पल की मिठास मेरे दिल में हमेशा बनी रहे. चॉकलेट डे मुबारक!
- मेरी जान तुम्हें चॉकलेट जितना मीठा और कोको जितना समृद्ध प्यार का दिन मुबारक हो!
- तुम्हारे बिना मेरी ज़िंदगी अधूरी, जैसे चॉकलेट के बिना केक, Happy Chocolate Day!!
- तुम्हारे साथ बिताया हर पल, मेरे लिए एक मीठी चॉकलेट की तरह है. मेरी जान चॉकलेट डे मुबारक!
- Five Star की तरह दिखते हो, Kit Kat की तरह मुस्कुराते हो, Cadbury की कसम तुम बहुत सुंदर नजर आते हो. My Love Happy Chocolate Day!
पूरी दुनिया में चॉकलेट (Chocolate) बड़े ही शौक से खाई जाती है. लेकिन आपको बता दें, चॉकलेट का इतिहास लगभग 2500 साल पुराना है. चॉकलेट को कोको के पेड़ के फल से बनाया जाता है. इस पेड़ की खोज 2000 साल पहले अमेरिका के रेन फॉरेस्ट में हुई थी.
Chocolate Day History: चॉकलेट डे का इतिहास
वैलेंटाइन वीक में मनाया जाने वाला चॉकलेट डे (Chocolate Day) अलग और वर्ल्ड चॉकलेट डे (World Chocolate Day) अलग है. आपको बता दें, हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है. इसको मनाने की शुरुआत सबसे पहले साल 2009 में हुई थी. ऐसा माना जाता है कि, 7 जुलाई को ही यूरोप में पहली बार 1550 में चॉकलेट का आगमन हुआ था. लेकिन कहीं-कहीं 28 अक्टूबर को भी चॉकलेट डे मनाया जाता है.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..