Tour Package: IRCTC दे रहा सिंगापुर घूमने का मौका, बस खर्च करने होंगे 1 लाख

Share

IRCTC Tour Package: अगर आप भी अक्टूबर महीने में सिंगापुर और मलेशिया घूमने का प्लान बना रहे है, तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जाने इस पैकेज से जुड़ी डिटेल्स.

नई दिल्ली || अगर आप भी विदेश घूमना चाहते है, तो IRCTC सिंगापुर और मलेशिया घूमने के लिए टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) लेकर आया है. इसकी शुरुआत 13 अक्टूबर से होने वाली है. इसका नाम IRCTC Singapore Malaysia Tour Ex- Patna रखा गया है. इस टूर पैकेज के तहत मलेशिया के कुआलालम्पुर और सिंगापुर में 7 रात और 8 दिन घूमने का मौका मिलने वाला है.

इस पैकेज में IRCTC ने आने-जाने की सुविधा के लिए फ्लाइट का उपयोग किया है. टूर के दौरान 3 स्टार होटल में रहने का इंतजाम भी IRCTC की तरफ से किया जाएगा. इसके अलावा इस टूर के दौरान स्विमिंग, बीच स्पोर्ट्स, बाइकिंग आदि जैसी एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा. हालांकि इसके लिए आपको पटना (बिहार) से फ्लाइट मिलेगी. जिसके बाद आप पटना से कोलकत्ता जाएगे, वहां से आप मलेशिया की राजधानी कुआला लुम्पुर के लिए रवाना होंगे.

Related Post

IRCTC Tour Package: खर्च होंगे करीब 1 लाख

अगर आप दो या तीन लोग एक साथ जा रहे है तो टूर पैकेज पर प्रति व्यक्ति 1,07,268 रुपये खर्च करना होगा. इसके अलावा अगर आप बच्चों के साथ जाना चाहते है, तो बेड के साथ 96,180 और बिना बेड के 85,166 रुपये अलग से भुगतान करना होगा. वहीं अगर आप अकेले यात्रा करने वाले है, तो आपको IRCTC को 1,25,202 रुपये चुकाने होंगे.

IRCTC के तहत घूमने वाले लोग IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com इस पैकेज की बुकिंग कर सकते है. इसके अलावा IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों और पर्यटक सुविधा केंद्र से भी इसकी बुकिंग करवाई जा सकती है. इस पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी irctctourism.com से प्राप्त की जा सकती हैं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.