युवाओं में तेजी से थायराइड कैंसर (Thyroid Cancer) के मामले बढ़ रहे है. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में थाइराइड कैंसर के ज्यादा मामलें देखने को मिल रहे है. थाइराइड कैंसर में एस्ट्रोजन अहम भूमिका निभाता है.
डेस्क || कुछ समय से युवाओं में थाइराइड कैंसर के मामलों में बढोत्तरी देखने को मिल रही है. हालांकि पुरुषों की तुलना महिलाओं में थाइराइड कैंसर के ज्यादा मामलें देखने को मिल रहे है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, थाइराइड कैंसर में एस्ट्रोजन अहम भूमिका निभाता है. जो पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन ज्यादा मात्रा पाया जाता है. कई लोगों में थाइराइड कैंसर के शुरुआती लक्षण भी देखने को नहीं मिलते है. लेकिन जैसे-जैसे यह बढ़ता हैं, वैसे-वैसे गर्दन में सूजन और दर्द बढ़ता रहता है. रिसर्च गेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 30 से कम आयु वर्ग की महिलाओं में थाइरोइड कैंसर होने की संभावना 121% है.
Thyroid Cancer: थायराइड कैंसर क्या है?
सरल शब्दों में बात करें तो, गले के निचले हिस्से में, सॉस लेने के लिए एक नली (विंडपाइप) होती है और इसके पास एक ग्रंथि (कोशिकाओं समूह) है जिसे थायरॉयड कहा जाता है. थायरॉयड ग्रंथि में होने वाली अनियमित कोशिका वृद्धि को थायराइड कैंसर कहा जाता है. थायरॉयड ऐसा हार्मोन पैदा करती है जो इंसानी शरीर के वजन, रक्तचाप, हृदय गति, रक्त प्रवाह और अन्य कई कारकों को नियंत्रित करता है.
Symptoms of Thyroid Cancer: थायराइड कैंसर के लक्षण
थायराइड कैंसर का सबसे पहला लक्षण थकान है. इससे कारण आपके बालों, नाखून और त्वचा में परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
- गर्दन पर एक गांठ होना, जिसे महसूस किया जा सके
- आवाज़ में बदलाव
- निगलने में परेशानी
- गले और गर्दन में तकलीफ
- गर्दन में मौजूद लिम्फ नोड्स में सूजन
- अनिद्रा (नींद ना आना)
- मांसपेशियों में कमजोरी एवं दर्द
- दिल की धड़कन बढ़ना
थायराइड कैंसर 3 तरह का होता है जिसमें डिफरेंशिएटेड, एनाप्लास्टिक और मेडुलरी थायरॉयड कैंसर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें.