TB Symptoms: क्या किसी को फैलती है टीबी? जानें इसके लक्षण और इलाज

Share
TB-Symptoms-Does-TB-spread-by-touching-someone-Learn-its-symptoms-and-treatment

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || TB Symptoms:लोगों को टीबी की बीमारी के प्रति अवेयर करने के उद्देश्य से 24 मार्च को वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे (World Tuberculosis Day) मनाया जाता है. टीबी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक बैक्टीरिया के कारण होती है. यह एक प्रकार का बैक्टीरियल संक्रमण है जो फेफड़ों पर असर डालता है. यह दिमाग और शरीर के कई अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है. आज हम आपको इसके क्या लक्षण हैं और किस तरह टीबी से बचा जा सकता है, इसके बारे में जानने वाले हैं..

टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) दो तरह के होते हैं. पहला लेटेंट टीबी: जिसमें आमतौर पर लोग बीमार नहीं पड़ते हैं और इसमें शरीर में कीटाणु होते हैं लेकिन आपका इम्यून सिस्टम इसे फैलने से बचा लेता है. यह संक्रामक नहीं होता है और इसमें लक्षण साफतौर पर दिखाई नहीं देते. हालांकि शरीर में होने के कारण यह कभी भी एक्टिव हो सकता है. दूसरा टीबी: इस टीबी को एक्टिव टीबी कहते हैं और इसमें कीटाणु बहुत जल्दी शरीर में फैलने लगता हैं जिससे आप बीमार पड़ जाते हैं. एक्टिव टीबी बहुत संक्रामक होता है

टीबी कैसे फैलती है बीमारी

यह बीमारी संक्रामक है लेकिन आसानी से नहीं फैलती है. अगर आप किसी एक्टिव टीबी मरीज के साथ बहुत ज्यादा समय तक रहते हैं तो आपको भी टीबी की बीमारी होने की संभावना है. टीबी के किटाणु किसी सतह पर नहीं होते हैं और ना ही हाथ मिलाने या खाने-पीने की चीजें शेयर करने से फैलते है.

टीबी के कारण

टीबी एक संक्रामक बीमारी है और किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है. इसके अलावा HIV के मरीजों, अस्पताल में काम करने वाले लोगों और सिगरेट पीने वालों में टीबी का खतरा ज्यादा होता है. वहीं अगर आपको HIV, डायबिटीज, किडनी की बीमारी, सिर या गर्दन का कैंसर या वजन बहुत कम है तो आपको टीबी की बीमारी हो सकती है. इसके अलावा सामान्य इंसानों की तुलना में अर्थराइटिस, सोरायसिस की दवाएं लेने वालों और क्रोहन रोग से पीड़ित लोगों में टीबी होने की संभावना होती है.

TB Symptoms: टीबी के लक्षण

एक्टिव टीबी में अगर 3 सप्ताह से ज्यादा कफ रह सकता है. स्किन या ब्लड टेस्ट के जरिए टीबी की बीमारी का पता लगाया जा सकता है. वहीं छाती में दर्द, थकान, भूख ना लगना, खांसी में खून आना, बुखार, ठंड लगना, रात में पसीना और वजन कम हो जाना भी इसके कुछ मुख्य लक्षण हैं. अगर आपको इनमें से कोई लक्षण महसूस हो रहे हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें.

TB Treatment: टीबी का इलाज

टीबी के इलाज के शुरुआती दौर में मरीज को पौष्टिक खाना खाएं, योग और एक्सरसाइज करनी चाहिए. वहीं 6 से 9 महीने तक डॉक्टर की सलाह पर दवाओं का सेवन करके टीबी का इलाज हो सकता है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल