Earth Day 2023: कब है पृथ्वी दिवस 2023? जानें इसका इतिहास और थीम

Share

Earth Day 2023: हर वर्ष की तरह 22 अप्रैल 2023 को 190 से अधिक देशों में पृथ्वी दिवस मनाया जाएगा. इस साल इसकी थीम “हमारे ग्रह में निवेश करें” तय की गई है. इसका उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के विषय में जागरूकता बढ़ाना है.

When-is-Earth-Day-2023-Know-its-history-and-theme

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || पुरे विश्व में पर्यावरण आंदोलन को प्रोत्साहित करने और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा से संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस दिन रैलियां, संगीत कार्यक्रम और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम किये जाते हैं. अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने पृथ्वी दिवस (Earth Day) की स्थापना 1970 में की थी, इसका उद्देश्य पर्यावरण शिक्षा को बढ़ावा देना था.

22 अप्रैल, 2020 को पृथ्वी दिवस अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाने वाला था. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से 2020 में सभी कार्यकमों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित किया गया था. वर्ष 2016 में पृथ्वी दिवस को ‘जलवायु परिवर्तन- Climate Change’ पर ‘पेरिस समझौते- Paris Agreement’ पर हस्ताक्षर करके चिह्नित किया गया था, इसका उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग को 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे सीमित करना है.

Earth Day 2023 Theme: पृथ्वी दिवस 2023 की थीम

पृथ्वी दिवस की ऑफिसियल वेबसाइट earthday.org ने इस वर्ष के लिए घोषणा की है. पृथ्वी दिवस 2023 की थीम “हमारे ग्रह में निवेश करें- Invest in our Planet” है. फ़िलहाल पृथ्वी दिवस नवीकरणीय ऊर्जा और ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूकता फैला रहा है.

Earth Day History: पृथ्वी दिवस का इतिहास

पृथ्वी दिवस पहली बार 22 अप्रैल 1970 में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में मनाया गया था. तब से लेकर आज पृथ्वी दिवस दुनिया भर के 190 से अधिक देशों में मनाया जाता है. 1970 में मनाया गया पहला पृथ्वी दिवस (Earth Day) बड़ी सफलता से मनाया गया. एक अनुमान के अनुसार, पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इस दिन हुए कार्यक्रमों में 20 मिलियन अमेरिकी नागरिकों ने भाग लिया था.

पृथ्वी दिवस का विचार सांता बारबरा में बहुत ज्यादा तेल रिसाव होने के बाद 1969 में विस्कॉन्सिन के सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन को पहली बार आया था. गेलॉर्ड नेल्सन (Gaylord Nelson) लोगों के बीच प्रदूषण के खतरों और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना चाहते थे. वहीं गेलॉर्ड नेल्सन का 22 अप्रैल को ही पृथ्वी दिवस को मनाने का उद्देश्य कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा कॉलेज के छात्रों को शामिल करना था. क्योंकि यह अमेरिका में स्प्रिंग ब्रेक और अंतिम परीक्षाओं के बीच पड़ता है.

लगातार बढ़ती लोकप्रियता के कारण पहली बार 1990 में पृथ्वी दिवस को वैश्विक मंच पर मनाया गया. जिसमें लगभग 141 देशों में 200 मिलियन लोगों ने पृथ्वी दिवस की गतिविधियों में भाग लिया था.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल