World Population Day 2023: विश्व जनसंख्या दिवस आज, जानिए इसका इतिहास और थीम

Share

World Population Day 2023: विश्व भर में आज यानी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है. UNDP द्वारा 1989 में इसकी स्थापना की गई थी. आज विश्व की कुल जनसंख्या लगभग 8.0 अरब है.

World-Population-Day-2023-today-know-its-history-and-theme-448

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || World Population Day 2023: वैश्विक जनसंख्या मुद्दों और समाज के विभिन्न पहलुओं पर उनके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य जनसंख्या से संबंधित मुद्दों जैसे परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, मातृ स्वास्थ्य, मानवाधिकार, गरीबी और सतत विकास के महत्व को उजागर करना है. विश्व जनसंख्या दिवस लोगों को जनसंख्या वृद्धि से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों के बारे में शिक्षित करने के रूप में कार्य करता है.

पिछली शताब्दी में विश्व की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. जो दुनिया भर में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय स्थितियों को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों में एक है. जनसंख्या दिवस का उद्देश्य पृथ्वी के संसाधनों को संरक्षित करते हुए व्यक्तियों और समुदायों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए स्थायी नीतियों की आवश्यकता पर जोर देना है.

इस दिन जनसंख्या मुद्दों से संबंधित चर्चाओं में सरकारों, संगठनों और व्यक्तियों को शामिल करने के लिए विश्व स्तर पर विभिन्न गतिविधियाँ और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वहीं सरकार और संगठन अक्सर इस दिन का उपयोग प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं, परिवार नियोजन विधियों के बारे में निर्णय लेने में सहायक उपलब्ध अन्य संसाधनों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए करते हैं.

World Population Day 2023: विश्व जनसंख्या दिवस का इतिहास

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की गवर्निंग काउंसिल द्वारा 1989 में विश्व जनसंख्या दिवस की स्थापना की गई थी. इस दिन को मनाने का निर्णय बढ़ती वैश्विक जनसंख्या के बीच सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया था.

आपको बता दें, 1950 में, विश्व की जनसंख्या लगभग 2.5 बिलियन थी. जो 1987 तक, बढ़कर 5 बिलियन तक पहुँच गई थी. जनसंख्या में हुई इस वृद्धि ने संसाधनों पर दबाव, पर्यावरणीय स्थिरता, गरीबी और अन्य चुनौतियों पर चिंताएँ बढ़ा दीं. आवश्यकता को पहचानते हुए, UNDP ने 1989 में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में नामित किया.

जनसंख्या संबंधित मुद्दों की तात्कालिकता और महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से पहला विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 1990 को मनाया गया. तभी से, दुनिया भर में यह वार्षिक रूप मनाया जाने वाला कार्यक्रम बन गया है.

World Population Day 2023: विश्व जनसंख्या दिवस की थीम

विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) हर साल एक नई थीम पर आधारित होता है. यह थीम जनसंख्या और विकास के जुड़े विशिष्ट पहलुओं पर केंद्रित हो सकती है. इस वर्ष मनाये जाने वाले जनसंख्या दिवस का उद्देश्य लैंगिक असमानता, आर्थिक संकट और गरीबी जैसी विभिन्न चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने इस वर्ष के विश्व जनसंख्या दिवस की थीम- “लैंगिक समानता की शक्ति को उजागर करना: हमारी दुनिया की अनंत संभावनाओं को अनलॉक करने के लिए महिलाओं और लड़कियों की आवाज को ऊपर उठाना” तय किया है.

UN.org के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2022 में विश्व की कुल जनसंख्या 8.0 अरब (billion) के आंकड़े को पार कर गई थी. जो 2050 तक बढ़कर 9.7 अरब (billion) और 2080 तक 10.5 अरब (billion) हो सकती हैं. वहीं चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की कुल आबादी बढ़कर 142.86 करोड़ हो गई है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय