नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || DoorDarshan: 80 और 90 के दशक में टीवी पर दूरदर्शन का डंका बजता था. परिवार के सभी लोग टीवी पर अपने पसंदीदा शोज और सीरियल्स देखते थे. सीरियल्स के अलावा दूरदर्शन (DoorDarshan) पर म्यूजिक शोज प्रसारित भी होते थे. रामायण, महाभारत, चित्रहार से लेकर रंगोली तक हर फ्लेवर के शो आते थे. इनमें से कई सीरियल्स लंबे समय तक चलने का रिकॉर्ड बनाया है. यहां आपको ऐसे ही पांच टीवी शोज के बारे में बताने वाले है, जिन्होंने सबसे लंबे समय तक प्रसारित होने का रिकॉर्ड बनाए..
1. कृषि दर्शन
खेती-बाड़ी और किसानों से जुड़ा ‘कृषि दर्शन’ दूरदर्शन (doordarshan) का क्लासिक शो है. सबसे लंबे समय तक चलने वाले इस शो को पहली बार 26 जनवरी 1967 को प्रीमियर किया गया था. कृषि दर्शन के 62 सीजन और लगभग 16,780 एपिसोड प्रसारित हुए थे.
2. चित्रहार
इस टीवी शो में बॉलीवुड के नए-पुराने सुपरहिट गानों के साथ-साथ कुछ हिंदी फिल्मों के सीन्स भी दिखाए जाते थे. चित्रहार दूरदर्शन का दूसरा सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो है. इसके लगभग 12,000 एपिसोड प्रसारित हुए थे.
3. फूल खिले हैं गुलशन गुलशन
टीवी का पहला टॉक शो जिसमें टीवी और फिल्मी हस्तियां अपनी जिंदगी की बातें खुलकर करती थी. मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम द्वारा होस्ट किया गया ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ को 1972 से 1993 तक प्रसारित किया गया था.
4. सुरभि
दूरदर्शन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाली कल्चरल सीरीज ‘सुरभि’ का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज था. रेणुका शहाणे और सिद्धार्थ काक द्वारा होस्ट की गई इस सीरीज के दर्शक एक हफ्ते में लगभग 10 लाख चिट्ठियां भेजते थे. 1990 से 2001 तक चलने वाले इस शो के 415 एपिसोड्स प्रसारित हुए थे.
5. रंगोली
म्यूजिकल शो ‘रंगोली’ हर रविवार को दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता था. इस शो ने लगभग 11,500 एपिसोड पूरे किए. इस शो की शुरुआत हेमा मालिनी ने की थी.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News) , नवीनतम हिंदी समाचार (Hindi News) , बॉलीवुड (Bollywood) , खेल (Sports News) , राजनीति (Politics) , धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़ें। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..