Mirzapur 3 Premiere: मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का सीजन तीन 5 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज हो जा रहा है. इससे दो दिन पहले सीरीज के कलाकारों और क्रू के लिए स्पेशल प्रीमियर रखा गया, जहां विजय वर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और अन्य कई कलाकार पहुंचे.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Mirzapur 3 Premiere: साल 2024 की सबसे मोस्ट अवेटेड सीरीज में शामिल ‘मिर्जापुर’ का सीजन 3 अमेज़न प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को दस्तक देने वाला है. जैसे-जैसे वक्त करीब आ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की बेसब्री बढ़ती जा रही है. हर दर्शक इंतजार कर रहा है कि, इस बार ‘मिर्जापुर’ की गद्दी पर कौन करेगा राज?
बुधवार को मुंबई में हुई सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग में शो के कई कलाकार शामिल हुए. हालांकि, यहां भी मुन्ना त्रिपाठी का किरदार दिखाई नहीं दिया. ऐसे में लोग अनुमान लगा रहे है कि, इस सीजन में मुन्ना त्रिपाठी का किरदार दिखाई नहीं देगा. इसके संकेत ‘मिर्जापुर सीजन 3’ के ट्रेलर और टीजर में देखने को मिल चुके है.
Mirzapur 3: गुड्डू भैया दिखाएंगे अलग तेवर
अली फजल यानी मिर्जापुर (Mirzapur 3) के गुड्डू भैया तीसरे सीजन में सबसे बड़े हीरो बनकर उभर सकते हैं. इस सीजन में देखने को मिलेगा कि, उन्हें सीजन 2 में जो दर्द झेलना मिला था, क्या वो उसका बदला ले पाएंगे?
सीरीज की स्क्रीनिंग पर अली फजल अपनी प्रेग्नेंट वाइफ ऋचा चड्ढा के साथ पहुंचे थे.
धाकड़ किरदार में नजर आएगी बीना त्रिपाठी
कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी की वाइफ बीना त्रिपाठी के हाथ बाउजी के खून से रंगे है और उम्मीद है कि, सीजन तीन में बीना त्रिपाठी धाकड़ किरदार निभाने वाली है. मिर्जापुर सीरीज में बीना त्रिपाठी की भूमिका रसिका दुग्गल निभा रहीं है.
Mirzapur में भरत त्यागी का अनोखा अंदाज
दद्दा त्यागी के बड़े बेटे भरत त्यागी यानी विजय वर्मा का ‘मिर्जापुर 3’ में अनोखा अंदाज देखने को मिलने वाला है. सीरीज के ट्रेलर में भी विजय वर्मा का बदला अंदाज दिख जा सकता चुका है.
डिंपी पंडित का नया खेल
मिर्जापुर के इस सीजन में गुड्डू भैया की बहन डिंपी पंडित यानी हर्षिता गौर का किरदार कुछ नया खेल कर सकता है. वहीं स्वीटी यानी श्वेता त्रिपाठी भी काफी दमदार भूमिका में नजर आ सकती है.
sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News) , नवीनतम हिंदी समाचार (Hindi News) , बॉलीवुड (Bollywood) , खेल (Sports News) , राजनीति (Politics) , धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़ें। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..