राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई मुलाकात के बाद स्पष्ट कर दिया है कि, वो कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने वाले है.
नई दिल्ली || राजस्थान CM अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की आज सोनिया गांधी से हुई मीटिंग के बाद स्पष्ट हो गया है कि, वो कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ रहे है. मीटिंग के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि, “मै कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने वाला हू. मैं राजस्थान कांग्रेस पार्टी से एक लाइन का प्रस्ताव नहीं पास करवा पाया, ये मेरी नाकामी है. मैंने राजस्थान की घटना को लेकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से माफी मांगी है. अब सोनिया गांधी तय करेंगी मैं राजस्थान का मुख्यमंत्री रहूंगा या नहीं.”
आगे अशोक गहलोत ने कहा कि, “मै पिछले 50 सालों से कांग्रेस पार्टी वफादार सिपाही के तौर पर काम कर रहा हूं. मुझे इस दौरान कई बड़ी जिम्मेदारी मिली, चाहे वो केंद्रीय मंत्री, प्रदेशाध्यक्ष हो या मुख्यमंत्री की. इसके बावजूद पिछले दो दिनों में राजस्थान कांग्रेस में जो घटना हुए, उसने सभी को हिला कर रख दिया.”
17 अक्टूबर को होने वाले पार्टी चुनावों के लिए अभी तक पार्टी सांसद शशि थरूर और दिग्विजय सिंह ने अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह 30 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होने वाला है. वहीं 18 अक्टूबर को चुनाव का रिजल्ट आएगा. उम्मीदवार 24 सितंबर से 30 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर पाएगें. वहीं नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है.