Gujarat Election 2022: AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए गुजरात का सह-प्रभारी

Share

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पार्टी ने उन्हें गुजरात चुनाव (Gujarat Election 2022) के लिए सह-प्रभारी बनाया गया है.

नई दिल्ली || पंजाब विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाने वाले राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गुजरात चुनाव (Gujarat Election 2022) के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पिछले कुछ समय से राघव चड्ढा लगातार गुजरात चुनाव में बहुत ज्यादा ऐक्टिव हैं. राघव चड्ढा का कहना है कि, अबकी बार गुजरात चुनाव बीजेपी के ‘फर्जी गुजरात मॉडल’ और ‘केजरीवाल के असली शासन मॉडल’ के बीच होने वाला है.

पंजाब चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी की जीत में राघव चड्ढा ने अहम भूमिका निभाई थीं. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के काफी करीबी माने जाने वाले राघव चड्ढा युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं. जिसके चलते युवा के वोटों को बटोरने के लिए पार्टी राघव चड्ढा को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. आम आदमी पार्टी जब-जब राघव चड्ढा पर भरोसा जताया है, तब-तब पार्टी को बहुत फायदा मिला है.

Related Post

आम आदमी पार्टी के इस निर्णय के बाद गुजरात AAP ने राघव को बधाई दी है. AAP गुजरात ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा को पार्टी के गुजरात सह-प्रभारी के रूप में नियुक्ति के लिए बधाई और शुभकामनाएं.”

वहीं आम आदमी पार्टी के इस निर्णय के बाद राघव चड्डा ने पार्टी और अरविंद केजरीवाल शुक्रिया अदा किया है. राघव चड्डा ने कहा कि, “मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मै AAP राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा करता हूँ. मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अपना खून-पसीना और कड़ी मेहनत करूंगा. गुजरात अब बदलाव और अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य चाहता है. गुजरात की जनता केजरीवाल को चाहती है.”

पंजाब जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की मेहनत को इनाम देते हुए, उन्हें राज्यसभा के लिए भेजा था. इसके बाद राघव चड्ढा को पंजाब सरकार की एडवाइजरी कमेटी का चेयरमैन भी बनाया गया था. यह कमेटी सरकारी कामकाज में सुधार की सिफारिश करती है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और अपडेट रहे
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.