केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की मांग को अस्वीकार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) रोकने से इनकार कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने 20 दिसंबर को कोरोना खतरे को देखते हुए राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा रोकने की अपील की थी.
डिजिटल, डेस्क || पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)’ रोकने से इनकार कर दिया है. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 20 दिसंबर को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चिट्ठी लिखते हुए, उनसे यात्रा रोकने की अपील की थी. अपनी चिट्ठी में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा था कि, “देश में फिर से कोरोना का खतरा बढ़ रहा है. हेल्थ इमरजेंसी को देखते हुए आपको ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोक देनी चाहिए.”
राहुल गांधी का कहना है कि, “केंद्र ने मुझे रोकने का नया फॉर्मूला निकाला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मुझे चिट्ठी लिख कर कहा कि, मास्क लगाओ कोरोना वायरस फैल रहा है. आपको बता दू, ये केंद्र सरकार के यात्रा रोकने के हथकंडे हैं, वो लोग हिंदुस्तान की सच्चाई डर गए. हमारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ यात्रा कश्मीर में समाप्त होगी.”
राहुल गांधी की यात्रा के हरियाणा चरण के दूसरे दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसा बयान दिया है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि, “यात्रा में हिंदू, मुसलमान, सिख व ईसाई सब शामिल हुए हैं. इसमें किसी ने कोई नफरत नहीं की गई, किसी ने किसी से भी उसका धर्म या जाति नहीं पूछी. सभी ने एक-दूसरे का सम्मान किया. पार्लियामेंट में PM से सवाल पूछने पर माइक बंद कर देते हैं. ऐसे में भारत को जोड़ने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक करनी पड़ी.”
फ़िलहाल कांग्रेस की यात्रा हरियाणा के नूंह के ऐतिहासिक गांधीग्राम (घासेड़ा) पहुंच (खबर लिखे जाने तक) चुकी है. घासेड़ा के ग्रामीणों ने 106 दिनों से यात्रा कर रहे राहुल गांधी का मेवाती पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. वहीं हरियाणा में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बड़ा समर्थन मिल रहा है. हरियाणा पुलिस की खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में यात्रा के पहले दिन 1.5 से दो लाख शामिल हुए हैं.