Rahul Gandhi: वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लंदन में दिए भाषण पर आज संसद में सफाई दे सकते है. उन्होंने इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर संसद में बोलने की अनुमति मांगी है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || लंदन में दिए भाषण (London Speech) पर मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोकसभा में सफाई देने वाले है. इसको लेकर राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को पत्र लिखकर सदन में बोलने की अनुमति मांगी है. अपने पत्र में राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि, उन्हें उनके द्वारा ब्रिटेन में दिए गए भाषण पर सदन में बोलने का मौका दिया जाए. इससे पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, “वह सदन में बोलना चाहते हैं लेकिन बीजेपी उन्हें बोलने नहीं देगी.”
यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल की PM मोदी को चिट्ठी, ‘कृपया दिल्ली का बजट ना रोके’
आपको बता दें, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) राहुल गांधी से लंदन में दिए गए बयानों पर माफी की मांग कर रही है. राहुल गांधी के बयानों के कारण दोनों सदनों में हंगामे की वजह से 13 मार्च के बाद से ही कार्यवाही नहीं हो पाई है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) का कहना है कि, “राहुल को माफी मांग लेना चाहिए ताकि संसद की कार्यवाही सुचारु रूप से चल सके.”हालांकि विदेशी मामलों की कंसल्टेटिव पार्लियामेंट कमेटी के सामने राहुल ने कहा था कि, “उन्होंने हिंदुस्तान का अपमान नहीं किया है.”