Aaj Ka Panchang: पुरुषोत्‍तम मास का पहला प्रदोष व्रत, जानें रविवार का पंचांग और राहुकाल का समय

Share

Aaj Ka Panchang, 30 July 2023: रविवार, 30 जुलाई को पुरुषोत्‍तम मास का पहला प्रदोष व्रत है. सावन माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे. आइए जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त और अन्य जानकारी..

Aaj-Ka-Panchang-30-July-2023-know-Shubh-Muhurat-and-Rahukaal-468

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || 30 July 2023, Aaj Ka Panchang: आज सावन अधिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि विक्रम संवत् 2080 और अंग्रेजी तारीख 30 जुलाई 2023 ई रहेगी. इस वक्त सूर्य दक्षिणायन में है और वर्षा ऋतु है. ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा (Moon) धनु राशि में मौजूद रहेंगे.

हिंदू पंचांग को के माध्यम से काल और समय की गणना की जाती है. पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण से मिलकर बना होता है. यहां हम आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, हिंदूमास आदि की जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

सूर्योदय का समय : सुबह 5 बजकर 50 मिनट

सूर्यास्त का समय : शाम 7 बजकर 30 मिनट

राहुकाल : 30 जुलाई 2023, रविवार को शाम 4 बजकर 8 मिनट से शाम 7 बजकर 20 मिनट तक राहुकाल रहने वाला है.

30 July 2023, Aaj Ka Shubh Muhurat: आज का शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त : सुबह 04.17 से 04.59 मिनट तक रहेगा.
  • सर्वार्थ सिद्धि योग : सुबह 05.41 मिनट से रात 09.32 मिनट तक रहेगा.
  • अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 12 बजे से 12.54 मिनट तक रहेगा.
  • अमृत काल : दोपहर 03.42 मिनट से शाम 05.09 मिनट तक रहेगा.
  • विजय मुहूर्त : दोपहर 02.43 से 03.37 मिनट तक रहेगा.
  • निशिथ काल : मध्‍यरात्रि 12.07 से 12.49 मिनट तक रहेगा.

Today’s Festival: त्यौहार और व्रत

प्रदोष व्रत : यह एक व्रत है जो भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. कृष्ण पक्ष और शुक्ल दोनों की त्रयोदशी तिथि (13वें दिन) को प्रदोष व्रत मनाया जाता है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

10 Delicious Korean Breakfast Dishes for a Healthy Start10 Best Vitamin K-Rich Foods for Better Health and Wellness10 Must-Try Street Foods in MaharashtraTop 10 UNESCO World Heritage Sites in USA10 Fruits to Boost Sexual Performance and Stamina Naturally