Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया 22 अप्रैल यानी कल मनाई जाने वाली है. इस बार 125 साल बाद पंचग्रही योग बनने वाला है, जिसका अच्छा परिणाम मिलने वाला है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर क्या है शुभ मुहूर्त?
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || हिंदू पंचांग के शुभ दिनों में से एक अक्षय तृतीया कल यानी शनिवार, 22 अप्रैल को मनाई जाएगी. हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ‘अक्षय तृतीया’ मनाई जाती है. मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन भगवान परशुराम, हयग्रीव और नर-नारायण का अवतार हुआ था. वहीं धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. वहीं इस दिन सूर्य और चन्द्रमा उच्च राशि में स्थित हैं. जबकि 125 सालों बाद अक्षय तृतीया के दिन पंचग्रही योग बनने वाला है. मेष राशि में 5 ग्रह सूर्य, गुरु, बुध, राहु और यूरेनस इस योग का निर्माण करने वाले है. इसके अलावा चंद्रमा और शुक्र दोनों वृष राशि में होकर शुभ फलदायी होंगे.
Akshaya Tritiya 2023 Shubh Muhurat: शुभ मुहूर्त
- अक्षय तृतीया का प्रारम्भ: 22 अप्रैल- सुबह 07:49 बजे से
- अक्षय तृतीया का समापन: 23 अप्रैल- सुबह 07:47
अक्षय तृतीया पर पूजा का शुभ मुहूर्त: सुबह 07:49 से दोपहर 12:20 तक है (कुल अवधि 4 घंटे 31 मिनट)
Akshaya Tritiya 2023: सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
शनिवार, 22 अप्रैल 2023 सुबह 07 बजकर 49 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक (कुल अवधि 21 घंटे 59 मिनट)
अक्षय तृतीया के दिन सुबह स्नान करके पीले वस्त्र धारण करें. मंदिर में विष्णु जी को गंगाजल से शुद्ध करें और तुलसी, पीले फूलों की माला अर्पित करें. फिर धूप-अगरबत्ती, ज्योत जलाकर पीले आसन पर बैठकर विष्णु जी से सम्बंधित पाठ पढ़ने करने के बाद अंत में विष्णु जी की आरती करें. इस दिन विष्णु जी के नाम से गरीबों को खिलाना या दान देना अत्यंत फलदायी होता है.