Bada Mangal 2023: 30 मई को साल का अंतिम बड़ा मंगल, इस दिन भूलकर ना करें ये गलतियां

Share

Bada Mangal 2023: इस साल का अंतिम बड़ा मंगल 30 मई को मनाया जाएगा. इस दिन बड़े मंगल और गंगा दशहरा का खास संयोग बन रहा है. इस दिन भक्तों को भूलकर भी ये गलतियां नहीं करनी चाहिए..

Do not commit mistake even by mistake while reciting Hanuman Chalisa

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || ज्येष्ठ माह का अंतिम बड़ा मंगल (Bada Mangal 2023) या बुढ़वा मंगल 30 मई को मनाया जाने वाला है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विधि-विधान और पूरी पूरी भक्ति से हनुमान जी की पूजा करने पर राम भक्त उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. पौराणिक मान्यता के मुताबिक, ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप लेकर भीम से युद्ध किया और उन्‍हें हराकर उनका अहंकार तोड़ा था. इसलिए ज्‍येष्‍ठ मास के मंगलवार को हनुमान जी के वरिष्‍ठ रूप की पूजा की जाती है.

इस दिन बड़े मंगल के अलावा गंगा दशहरा का त्यौहार मनाया जाएगा. आपको बता दें, गंगा दशहरा ज्येष्ठ माह के शुक्ल की दशमी को मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि, गंगा दशहरे के दिन महादेव शिव की जटाओं से मां गंगा ने धरती पर अवतरण लिया था. ऐसे में इस दिन दान करना सबसे शुभ माना गया है.

Bada Mangal 2023: ये गलतियां न करें

  • इस दिन लोगों को उधार देने से बचना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि, इस दिन उधार में दिया गया धन बड़ी मुश्किल से वापस आता है.
  • बड़े मंगलवार पर उत्तर दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है और पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. लेकिन फिर भी इन यात्रा करना आवश्यक है तो यात्रा से पहले गुड़ अवश्य खाएं.
  • ज्योतिष के अनुसार, बड़े मंगल के दिन शुक्र और शनि ग्रह से संबंधित रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए.
  • बड़े मंगल के दिन क्रोध करने या किसी व्यक्ति को अपशब्द नहीं कहने चाहिए.
  • बड़े मंगल पर नमक, अंडा या मांस-मदिरा के सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में कई बाधाएं आती हैं.
SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग