Bada Mangal 2023: इस साल का अंतिम बड़ा मंगल 30 मई को मनाया जाएगा. इस दिन बड़े मंगल और गंगा दशहरा का खास संयोग बन रहा है. इस दिन भक्तों को भूलकर भी ये गलतियां नहीं करनी चाहिए..
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || ज्येष्ठ माह का अंतिम बड़ा मंगल (Bada Mangal 2023) या बुढ़वा मंगल 30 मई को मनाया जाने वाला है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विधि-विधान और पूरी पूरी भक्ति से हनुमान जी की पूजा करने पर राम भक्त उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. पौराणिक मान्यता के मुताबिक, ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप लेकर भीम से युद्ध किया और उन्हें हराकर उनका अहंकार तोड़ा था. इसलिए ज्येष्ठ मास के मंगलवार को हनुमान जी के वरिष्ठ रूप की पूजा की जाती है.
इस दिन बड़े मंगल के अलावा गंगा दशहरा का त्यौहार मनाया जाएगा. आपको बता दें, गंगा दशहरा ज्येष्ठ माह के शुक्ल की दशमी को मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि, गंगा दशहरे के दिन महादेव शिव की जटाओं से मां गंगा ने धरती पर अवतरण लिया था. ऐसे में इस दिन दान करना सबसे शुभ माना गया है.
Bada Mangal 2023: ये गलतियां न करें
- इस दिन लोगों को उधार देने से बचना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि, इस दिन उधार में दिया गया धन बड़ी मुश्किल से वापस आता है.
- बड़े मंगलवार पर उत्तर दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है और पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. लेकिन फिर भी इन यात्रा करना आवश्यक है तो यात्रा से पहले गुड़ अवश्य खाएं.
- ज्योतिष के अनुसार, बड़े मंगल के दिन शुक्र और शनि ग्रह से संबंधित रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए.
- बड़े मंगल के दिन क्रोध करने या किसी व्यक्ति को अपशब्द नहीं कहने चाहिए.
- बड़े मंगल पर नमक, अंडा या मांस-मदिरा के सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में कई बाधाएं आती हैं.