Chaitra Navratri 2024 Day 1: मां शैलपुत्री को समर्पित चैत्र नवरात्रि का पहला दिन, जानें मंत्र, भोग और पूजन विधि

Share

Chaitra Navratri 2024 Day 1 Maa Shailputri: साल 2024 की चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है. नवरात्रि के पहले दिन माता दुर्गा के स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना का विधान है. आइए जानते है मां शैलपुत्री की पूजन विधि, मंत्र और उन्हें लगने वाले भोग के बारे में..

navratri-day-1-maa-shailputri-puja-chaitra-navratri-shardiya-navratri

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Chaitra Navratri 2024 Day 1 Maa Shailputri Puja: देवी दुर्गा की उपासना के सबसे उत्तम चैत्र नवरात्रि आज से शुरू हो गई है. नवरात्रि के नौ दिनों में माता आदिशक्ति के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है और यह देवी के स्वरूप मां शैलपुत्री को समर्पित है. देवी दुर्गा का पुत्री रूप में हिमालय के घर जन्म होने के कारण मां का नाम शैलपुत्री है. माता को उमा, पार्वती और हेमवती नाम से भी जाना जाता है. मां शैलपुत्री की विधि से इंसान अपने जीवन में शुभ फल की प्राप्ति करता है.

श्री माता शैलपुत्री का दिव्य स्वरूप

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां शैलपुत्री के स्वरूप में माता आदिशक्ति एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे में कमल का फूल धारण करती है. शैलपुत्री माता का वाहन वृषभ यानी बैल है. लावण्यमयी एवं अति रूपवान मां शैलपुत्री देवाधिदेव महादेव शिव शंकर की भांति पर्वतों पर निवास करती है. वहीं योगशास्त्र में इनका स्थान हर प्राणी के नाभि चक्र से नीचे स्थित मूलाधार चक्र को बताया गया है. दयालु और कृपालु मां अपने भक्त को साधना में लीन होने की शक्ति, साहस, बल और आरोग्य का वरदान देती है.

Maa Shailputri को लगाए भोग

मां शैलपुत्री को सफेद और लाल रंग की वस्तुएं बेहद पसंद हैं, इसलिए नवरात्रि के पहले दिन माता को सफेद या लाल रंग के पुष्प अर्पित कर लाल सिंदूर लगाना चाहिए. जबकि माता शैलपुत्री को दूध से बने पकवान या मिष्ठान का भोग लगाए.

Chaitra Navratri 2024 Day 1: मां शैलपुत्री की पूजा विधि

सफेद रंग के वस्त्र धारण करने वाली मां शैलपुत्री स्वरूप सौम्य, स्नेह और धैर्य को दर्शाता है. नवरात्रि के पहले दिन माता की विधि-विधान से उपासना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. कलश या घट स्थापना के बाद माता शैलपुत्री की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा करनी चाहिए.

  • मां शैलपुत्री को कुमकुम और अक्षत (बगैर टूटे हुए चावल) लगाएं.
  • मां शैलपुत्री के मंत्रों का जाप करें और इसके बाद माता को सफेद रंग के फूल अर्पित करें. ध्यान रखे, फूल फटे और पुराने नहीं होने चाहिए.
  • ततपश्चात मां शैलपुत्री की आरती करें और सफेद चीजों का भोग लगाएं.
  • माता के भोग में सफेद रंग की मिठाई और फल को शामिल हो.

मां शैलपुत्री पूजा मंत्र

मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप की पूजा में इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं.

  • ऊँ देवी शैलपुत्र्यै नमः ।।
  • या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम: ।।
  • ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ॐ शैलपुत्री देव्यै नम: ।।

Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल