Chandra Grahan November 2022: इस साल का अंतिम पूर्ण चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगने वाला है. इस दौरान सूतक काल चंद्र ग्रहण शुरू होने के 9 घंटे पहले लगने वाला है.
डेस्क || 25 अक्टूबर को इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) लगने के बाद 8 नवंबर 2022 को अंतिम चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगने जा रहा है. कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि के दिन लगने वाला यह चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्रग्रहण होने वाला है.
Chandra Grahan 2022 Time: चंद्र ग्रहण का समय
साल का अंतिम चंद्र ग्रहण भारत में 8 नवंबर को 5 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगा. जबकि अन्य देशों में ग्रहण की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से होगी. 2022 का यह अंतिम चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगने जा रहा है. जबकि चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा पर बुध और शुक्र ग्रह की द्दष्टि रहेगी. जिसके कारण मेष राशि के जातकों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी. वहीं चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक काल का समय सुबह 9 बजे से शुरू होगा और चंद्र ग्रहण की समाप्ति के साथ खत्म होगा. भारत में दिखाई देने के कारण इसका सूतक काल भारत में भी मान्य होगा.
कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
यह चंद्र ग्रहण भारत के केवल पूर्वी क्षेत्र में दिखाई देगा. पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, राँची और सिलीगुड़ी चंद्र ग्रहण को देखा जा सकता है. भारत के अलावा ग्रहण को एशिया के कई देशों, उत्तर-पूर्वी यूरोप, उत्तरी एवं दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका में देखा जाएगा.
गर्भवती महिलाएं रखें खास ख्याल
चंद्र या सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि ग्रहण गर्भवती महिलाओं और बच्चों को ज्यादा प्रभावित करते है. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं घर से बाहर नहीं निकला चाहिए. किसी भी स्थिति में ग्रहण को ना देखें और अपने पास दूर्वा घास अवश्य रखें. वहीं ग्रहण के दिन सिलाई, कढ़ाई या बुनाई जैसा कोई भी काम ना करें. किसी भी प्रकार का मानसिक या फिर शारीरिक तनाव लेने से बचे.