Ram Navami Wishes: शास्त्रों के अनुसार, हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को श्री राम नवमी का पर्व मनाया जाता है. ऐसा माना जाता हैं, इस दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || भगवान विष्णु के 7वें अवतार श्री राम का जन्म होने के कारण हर साल चैत्र माह (अप्रैल-मई) की शुक्ल पक्ष की नवमी को राम नवमी का त्यौहार मनाया जाता हैं. चैत्र नवरात्रि की महानवमी होने की वजह से यह दिन ओर भी खास बन जाता हैं. इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. इस पावन अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेज के जरिए खास शुभकामना संदेश भेज सकते हैं..
Ram Navami Wishes: श्री राम नवमी शुभकामना संदेश
नवमी तिथि मधुमास पुनीता, शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता।
मध्य दिवस अति शीत न घामा, पवन काल लोक विश्रामा।।
श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
श्री रामचंद्र कृपालु भज, मन हरण भवभय दारुणम।
नवकंज लोचन, कंज मुख, कर कंज, पद कंजारुणम।।
श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Ram Navami
श्री राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं
प्रभु आपके जीवन को अत्यंत सुंदर बनाएं
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये
श्री राम जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम, जय जय राम…
श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Ram Navami
श्री राम की ज्योति से नूर मिलता है,
दिलों को सूरुर मिलता है,
जो जाता है प्रभु के द्वार,
उसको कुछ न कुछ जरुर मिलता है.
श्री राम नवमी की शुभकामनाएं!
राम नाम का फल है मीठा, कोई चख तो ले!
खुल जाते हैं भाग, बस कोई भगवन को पुकार ले!
श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Ram Navami
राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी।
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता, बीच में जगत के पालनहारी।।
आपको और आपके परिवार को श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
निकली है सज-धज के राजा राम की सवारी,
लीला है सदा उनकी न्यारी,
जिनका नाम है सदा सुखदायी,
उन भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिनके मन में प्रभु राम है,
भाग्य में उसके श्री वैकुण्ठ धाम है,
श्री राम के चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका सदा कल्याण है.
श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं! जय श्री राम!
भजु दीनबंधु दिनेश दानव, दैत्यवंश-निकन्दंन।
रघुनन्द आनंदकंद कौशलचन्द दशरथ-नन्दनं।।
दशरथ नंदन श्री राम जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Ram Navami Wishes and Quotes: श्री राम प्रभु की जन्मभूमि अयोध्या सहित पुरे भारत और जहां-जहां हिन्दू धर्म के लोग रहते है, वहां राम नवमी का त्यौहार धूम-धाम से मनाया जाता हैं.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..