Holi 2024 Kab Hai: हर साल की भांति इस वर्ष भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाएगा. इस दिन चंद्रग्रहण भी लगने वाला हैं. ऐसे में आइए जानते हैं होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और अन्य विशेष जानकारियां.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Holi 2024 Date and Holika Dahan 2024 Muhurat: हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक होली का पर्व हर वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. वहीं इसके अगले ही दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के दिन होली का पर्व और रंगोत्सव का मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इस सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप माना गया है. इस साल होली पर भद्रकाल के साथ-साथ लगभग 100 साल बाद चंद्रग्रहण लगने जा रहा हैं. ऐसे में जानते हैं होलिका दहन की सही तारीख और उसका शुभ मुहूर्त क्या?
Holika Dahan 2024 Muhurat: होलिका दहन तिथि और शुभ महूर्त
ज्योतिष गणना के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 09 बजकर 56 मिनट से शुरू होकर 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होने वाली हैं. ऐसे में पूर्णिमा तिथि होने के कारण 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और इसके अगले दिन यानी 25 मार्च को होली धूमधाम से रंगोत्सव या होली मनाई जाएगी.
वहीं भद्रा 24 मार्च को पूर्णिमा तिथि शुरू होने से लेकर रात 11 बजकर 13 मिनट तक रहने वाली हैं. मान्यताओं के अनुसार, भद्रा काल में किसी भी तरह के शुभ काम को करना वर्जित है. ऐसे में भद्रा काल रात 12 बजे से पहले कभी भी होलिका दहन करना शुभ है.
Chandra Grahan 2024: होली पर चंद्रग्रहण
लोगों द्वारा होलिका दहन पर चंद्रग्रहण लगने की बात कहीं जा रही है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं. होली के दिन उपछाया चंद्रग्रहण लगने वाला है, जो भारत में नहीं दिखाई देगा. जिसके कारण इसका सूतक काल भी नहीं लगेगा. इसलिए आप ग्रहण दोष का भय निकालकर होली का आनंद ले.
Holi 2024: होलिका दहन की विधि
- होली (होलिका दहन) के लिए इकट्ठा की गई लकड़ियों पर सात बार कच्चा सूत लपेटे.
- पानी, फूल,कुमकुम, अक्षत, नारियल, बताशे-गुड आदि पूजा करें और इस बात का ध्यान रखें पूजा करते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा में हो.
- होलिका की पूजा के साथ ही भगवान नरसिंह की भी विधि-विधान से पूजा करें.
- विधि-विधान से पूजा करने के बाद होलिका की पूजा वाली जगह पर मिठाइयां और फल चढ़ाएं.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..