Wednesday, September 18

Holi 2023 Date: जानें होली दहन का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Share

Holi 2023 Date: इस साल होली का पावन पर्व 08 मार्च बुधवार को मनाया जाएगा. जबकि 28 फरवरी से होलाष्टक लगने वाला है. ब्रज क्षेत्र में होली बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और 15 दिनों तक होली की धूम रहती है.

Know-auspicious-time-of-Holi-2023-Dahan-305
Know-auspicious-time-of-Holi-2023-Dahan-305

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि (हिंदू पंचांग की पहली तिथि) को मनाया जाने वाला रंगों का त्यौहार होली (Holi 2023 kab Hai) इस बार 08 मार्च 2023 को मनाई जाएगी. वहीं 07 मार्च 2023 को होलिका दहन किया जाएगा. आपको बता दें, होली से 8 दिन पहले यानी 28 फरवरी 2023 से होलाष्टक लागू हो जाएगा. भारत देश में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

Holi 2023: होली के दिन करें ये काम

  • होलिका दहन के बाद पूरे परिवार के साथ चंद्रमा का दर्शन करने से अकाल मृत्यु का भय दूर होता है.
  • दहन से पहले होलिका की 7 परिक्रमा कर उसमें मिठाई, उपले, इलायची, अनाज आदि डालने पर परिवार में समृद्धि आती है.

होलिका दहन शुभ मुहूर्त

06 मार्च 2023 शाम 04.17 बजे से 07 मार्च 2023 को शाम 06 बजकर 09 मिनट तक

होलिका दहन तिथि : 07 मार्च, मंगलवार

Holi Katha: पौराणिक महत्व

होली के त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, हिरण्यकश्यप को भगवान ब्रह्मा द्वारा एक वरदान दिया गया था जिसके परिणामस्वरूप, वह अभिमानी हो गया. वह चाहता था कि, हर इंसान उस भगवान माने लेकिन उसका पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु का भक्त था. इससे क्रोधित हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद को मारने की कई बार कोशिश की लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से वह हर बार असफल रहा. अंत में, हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को प्रह्लाद को गोद में लेकर जलती हुई चिता में प्रवेश करने के लिए कहा. क्योंकि होलिका को आग से सुरक्षित रहने का वरदान प्राप्त था. हालांकि इन आग की लपटों में होलिका जलकर मर गई और प्रह्लाद जिंदा बच गया.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय