Sakat Chauth 2023: भगवान गणेश को समर्पित सकट चौथ (Sakat Chauth) का व्रत 10 जनवरी 2023 को रखा जाएगा. इस व्रत को संकष्टी चतुर्थी, माघ चतुर्थी और तिलकुट आदि के नाम से भी जाना जाता है. सकट चौथ के दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उन्नति के लिए भगवान गणेश (Lord Ganesha) का व्रत रखती हैं.
डिजिटल, डेस्क || हर वर्ष माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि मनाये जाने वाला सकट चौथ (Sakat Chauth 2023) का त्योहार, इस बार 10 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उन्नति के लिए भगवान गणेश की पूजा करती है और व्रत रखती है. आइए जानते हैं सकट चौथ का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि:
सकट चौथ शुभ मुहूर्त
चतुर्थी प्रारम्भ : 10-जनवरी-2023 को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से
चतुर्थी समाप्त : 11-जनवरी-2023 को दोपहर 2 बजकर 31 मिनट तक
चन्द्रोदय का समय : रात 08 बजकर 41 मिनट पर
Sakat Chauth 2023: पूजा विधि
सुबह उठकर स्नान करे और लाल वस्त्र धारण करें. ततः पश्चात भगवान गणेश की पूजा करें. पूजा के दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ माता लक्ष्मी की मूर्ति अवश्य साथ रखें. इस दिन निर्जला उपवास किया जाता है और रात में चांद को अर्घ्य देकर एवं गणेश जी की पूजा करने के बाद फलहार करना चाहिए. इन दिन किसी भी प्रकार के नमक (सेंधा और अन्य) का भी सेवन नहीं करना चाहिए. व्रत के दौरान भगवान गणेश के मंत्रों का जाप करते हुए, 21 दुर्वा (दूब घास) गणेश महाराज को अर्पित बेहद शुभ होता है. इस दिन भगवान गणेश को लड्डू और शकरकंद, गुड़, घी अर्पित करना चाहिए.
इस दिन भगवाव गणेश की पूजा में तुलसी को शामिल नहीं करना चाहिए. कथाओं के अनुसार भगवान गणेश ने तुलसी जी से विवाह का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. जिसके बाद तुलसी जी ने गणेश महाराज को दो विवाह और भगवान गणेश ने तुलसी जी को एक राक्षस से विवाह करने का दिया था.
वहीं इस दिन भूल से भी चूहे को सताना नहीं चाहिए और व्रत रखने वाली महिलाओं को काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इस दिन चंद्रमा को जल में दूध और अक्षत मिलाकर अर्घ्य दिया जाता है, लेकिन अर्घ्य के छींटे पैरों पर नहीं पड़नी चाहिए.