Nag Panchami 2023: देशभर में आज नाग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. देश में के अलग-अलग तरीकों से नाग पंचमी मनाई जाती है. आइए जानते हैं नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि..
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी (Nag Panchami 2023) का त्योहार मनाया जाता है. देशभर में यह त्योहार इस साल 21 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है. शास्त्रों के अनुसार, साल में दो बार नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन नाग देवता की पूजा-उपासना की जाती है. आइए जानते हैं नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि..
Nag Panchami 2023 Shubh Muhurat: नाग पंचमी शुभ मुहूर्त
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि कि शुरुआत 21 अगस्त, रात 12.21 बजे होगी और इसका समापन 22 अगस्त रात 2 बजे होगा. नाग पंचमी पर पूजा मुहूर्त का शुभ आज सुबह 5 बजकर 53 मिनट से 8 बजे तक रहने वाला है.
नाग पंचमी उपाय
- कुंडली में राहु केतु के दोष से मुक्ति पाने के लिए इस दिन नाग देवता की उपासना करें.
- इस दिन भगवान भोलेनाथ की कृपा के लिए शिवलिंग पर धतूरा, फल, अर्क, पुष्प और दूध से जलाभिषेक करें.
- नाग पंचमी के दिन अष्ट नागों की उपासना और भगवान शिव के मंत्रों के उच्चारण से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
Nag Panchami: पूजन विधि
नाग पंचमी के आठ देव वासुकि, तक्षक, अनन्त, कर्कट, पद्म, महापद्म, कुलीर और शंख माने गए हैं. इस दिन में इन्हीं अष्टनागों की उपासना की जाती है. नाग पंचमी से एक दिन पहले भोजन करें और पंचमी के दिन उपवास रख शाम को भोजन करें. इस दिन पूजा के लिए नाग चित्र को लकड़ी की चौकी पर स्थान दिया जाता है. फिर हल्दी, चावल, लाल सिंदूर और फूल चढ़कर नाग देवता की पूजा करें. उसके बाद कच्चा दूध, घी, चीनी मिलाकर लकड़ी के पट्टे पर बैठे देवता को अर्पित करें. इसके बाद सर्प देवता की आरती उतारे और यह दूध किसी सर्प को पिलाएं.