Navratri: नवरात्रि के दौरान भक्तजन व्रत-उपवास और भक्ति-भाव से मां दुर्गा की आराधना करते है. यदि भक्त नियमों और विधि-विधान से मां भगवती की पूजा करते है तो जल्द ही माता की कृपा कर लेते है. आइए जानते है वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ नियम..
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || नवरात्रि (Navratri) के दौरान माता दुर्गा की विधि-विधान से पुजा-अर्चना और व्रत-उपवास किया जाता है. अगर आप वास्तु के नियमों का पालन करते हुए नवरात्रि में देवी का पूजन करते है तो पूजा का शुभ फल कई गुना बढ़ जाता है. वैसे तो मां की पुजा-अर्चना में श्रद्धा का ज्यादा महत्व है, लेकिन फिर भी विधि-विधान से पूजन करना चाहिए. ऐसा नहीं करने से आपकी पूजा का फल क्षीण हो जाता है. इसलिए व्रत और आराधना का सम्पूर्ण फल पाने के लिए कुछ बातों का ख्याल अवश्य रखना चाहिए. इस लेख में आप वास्तु के अनुसार कुछ ऐसी ही बातें जानने वाले है:
Navratri: मां की आराधना के दौरान वास्तु के नियमों रखें ध्यान
- वास्तु के अनुसार, घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व कोने में देवी-देवताओं का वास होता है. अतः इस दिशा में ही मां दुर्गा की प्रतिमा और घट (कलश) स्थापना करनी चाहिए.
- माता की प्रतिमा के सामने अखण्ड ज्योति पूजा स्थल के दक्षिण-पूर्व (अग्निकोण) में स्थापित करनी चाहिए.
- वास्तुशास्त्र के अनुसार, माता की पूर्व और उत्तर दिशा की ओर मुंह कर पूजा-अर्चना करना शुभ फलदायी है.
- पूजा स्थल को हमेशा साफ-सुथरा रखें और अनावश्यक वस्तुओं नहीं रखनी चाहिए. वहीं पूजा स्थल के आसपास शौचालय या बाथरूम नहीं हो.
- पूजा स्थल ऐसा होना चाहिए जिसमें घर के सभी लोग एक साथ आसानी से बैठ सके. इसके अलावा पूजाघर रसोई घर और स्टोर रूम में नहीं होना चाहिए, क्योंकि इन स्थान पर मूर्तियां रखकर पूजा करना अनुचित माना गया है.
- पूजाघर में झाड़ू-पौंछा और सफाई का कोई भी सामान ना रखने और दिन में एक बार नमक के पानी का पौंछा लगाए.
- मां भगवती की मूर्ति या तस्वीर को स्वच्छ रखें. वहीं हर रोज गूगुल धूप और लाल गुड़हल के फूलों से बनी माला मां को अर्पण करें.
- मां को चढ़ाने वाले फूल ताजे और सुगंधित हो, कटे-फटे या किसी भी प्रकार से दूशित फूल माता को बिलकुल भी ना चढ़ाए.
- मां दुर्गा की पूजा के समय साफ-सुथरे और सूखे वस्त्र पहने.
- नवरात्र के दौरान पुरूषों को बाल, दाड़ी या नाखून काटने से परहेज करना चाहिए.
- नवरात्र में माता को प्रश्न करने के दुर्गा नवरात्र में दुर्गा सप्तशती का पाठ और अनुष्ठान करें.
माँ भगवती दुर्गा जल्द ही अपने भक्तों को शुभ फल दे देती है. अतः आप नवरात्रि (Navratri) में नियमों का पालन करते हुए मां भगवती का पूजन करेंगे तो निश्चय ही आपको मां की कृपा प्राप्त होगी.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..