Happy New Year 2023 : नए साल की शुरुआत में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि, 2023 आपके जीवन में खुशियां लाए तो कुछ चीजों को तुरंत ही आप अपने घर से बाहर निकाल दें.
डिजिटल, डेस्क || अगर आप भी चाहते हैं, आने वाला नया (New Year 2023) साल आपके जीवन में गुडलक और खुशियां लेकर आए. तो आपको कुछ चीजों को तुरंत ही घर से बाहर निकाल देना चाहिए. वास्तु शास्त्र में ऐसी चीजों को अशुभ माना जाता है, ये चीजें लोगों के घरों में दुख और दरिद्रता लाती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको घर से बाहर निकाल देनी चाहिए.
Happy New Year 2023 : टूटे-फूटे बर्तन
वास्तु शास्त्र के अनुसार, टूटा-फूटा सामान नकारात्मक ऊर्जा आता है जिसकी वजह से परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है. इसलिए किचन में टूटे-फूटे बर्तन रखना अशुभ माना जाता है. ऐसे बर्तनों को तुरंत घर से बाहर फेंक देंना चाहिए.
New Year 2023 : बंद घड़ी
वास्तु शास्त्र में बंद घड़ी को खराब समय का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में घर के किसी भी कोने या दिशा में रखी बंद घड़ियों को तुरंत फेंक देंना चाहिए.
New Year : टूटा हुआ कूड़ादान
वास्तु के अनुसार, घर में टूटा कूड़ादान रखना अशुभ माना जाता है. जिन घरों में ऐसा कूड़ादान रखा है, उन घरों में दुख-दरिद्रता और बीमारियां आने लगती हैं. इसलिए घर में टूटा-फूटा डस्टबिन नहीं रखा चाहिए.
Year 2023 : खंडित मूर्ति
देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति का होना अशुभ होता है. अगर आपके घर में ऐसी मूर्तियां हों तो उन्हें पानी में विसर्जित कर दें. मंदिर में खंडित प्रतिमाएं होना वास्तु दोष को जन्म देता है. जिसकी वजह से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है और धनहानि होती है.
पुराने कपड़े
अक्सर लोगों के घरों में पुराने कपड़े होते हैं जिनका कोई इस्तेमाल भी नहीं होता है. लोग अक्सर अपने पुराने कपड़े, बिस्तर, और चादर को घर में रखते है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करना मनुष्य की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति खराब करता और ऐसे कपड़ों से घर में राहु-केतु की नकारात्मक ऊर्जा फैलने लगती है.