Surya Grahan: 2022 का अंतिम सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगने वाला है. 24 और 25 अक्टूबर को अमावस्या होने के कारण सूर्य ग्रहण दिवाली लगने जा रहा है.
डेस्क || साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर यानी अमावस्या को लग रहा है. दरअसल अमावस्या 24 अक्टूबर शाम 05:27 बजे शुरू 25 अक्टूबर दोपहर 04:18 बजे तक रहने वाली है. जिसके कारण सूर्य ग्रहण दिवाली के दिन मंगलवार को लगने वाला है. इस आंशिक सूर्य ग्रहण को यूरोप, उत्तर-पूर्वी अफ्रीका और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है. वहीं पूर्वी भारत को छोड़कर इस ग्रहण को पुरे भारत में देखा जा सकता है. इस ग्रहण के दौरान कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ पर बुरा प्रभाव पड़ने वाला है.
Surya Grahan 2022: क्या है आंशिक सूर्य ग्रहण?
अमावस्या तिथि को शेप में आने वाले आंशिक सूर्य ग्रहण को वलयाकार सूर्य ग्रहण के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि, इस दौरान सूर्य और पृथ्वी की दूरी अधिक हो जाती है जिसके कारण सूर्य का प्रकाश धरती तक पहुंचने से पहले ही चन्द्रमा बीच में आ जाता है. जिसकी वजह से पृथ्वी पर सूर्य का कुछ भाग ही नजर आता है. इसलिए इस आंशिक सूर्य ग्रहण कहा जाता हैं.
सूर्य ग्रहण का समय
भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर 4.29 से शुरू होकर शाम 5.30 तक रहेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 अक्टूबर को सूर्यास्त के साथ ही ग्रहण 05:43 PM खत्म हो जाएगा.
Surya Grahan: सूतक काल का समय
सूर्य ग्रहण लगने से पहले के समय को अशुभ माना जाता है, इसे ही ज्योतिष और आम भाषा में सूतक काल कहा जाता हैं. इस दौरान किसी भी इंसान को कोई भी मांगलिक काम नहीं करने चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, सूतक काल सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है और वह ग्रहण खत्म होने के साथ ही खत्म हो जाता है.