अगले महीने संन्यास लेगी 6 ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्जा, दुबई में खेलेंगी अंतिम टूर्नामेंट

Share

Sania Mirza Retirement: स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने अगले महीने दुबई में होने वाले WTA 1000 इवेंट के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया है. एक टेनिस की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सानिया ने इस बारे में बात की है.

6-Grand-Slam-winner-Sania-Mirza-will-retire-next-month-273
Sania Mirza will retire next month

डिजिटल, डेस्क || 6 बार टेनिस ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने शनिवार को एक इंटरव्यू के दौरान संन्यास (Sania Mirza Retirement) लेने का ऐलान किया है. सानिया अभी तक 3 बार विमेंस डबल्स (Women’s Doubles) और 3 बार मिक्स डबल्स (Mixed Doubles) का खिताब जीत चुकी है. सानिया मिर्जा के अनुसार, अगले महीने दुबई में होने WTA 1000 इवेंट उनका अंतिम टेनिस टूर्नामेंट होने वाला है. इस महीने सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australia Open) खेलने वाली है. आपको बता दें, पिछले साल भी सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने की घोषणा की थी. लेकिन उन्होंने बाद में अपना फैसला वापस ले लिया था.

टेनिस की वेबसाइट wtatennis.com से बातचीत करते हुए सानिया मिर्जा ने कहा कि, “मैं अपने करियर का अंत अपनी शर्तों पर करना चाहती हूँ. मैं नहीं चाहती थी कि मैं चोट के कारण टेनिस से दूर रहूं. इसलिए मैनें पिछले साल संन्यास के फैसले को रद्द कर फिर ट्रेनिंग शुरू की थी.” दरअसल एक कोहनी की चोट कारण उन्हें पिछले साल यूएस ओपन से बाहर होना पड़ गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संन्यास के बाद हैदराबाद और दुबई में एकेडमी चलाने वाली है.

दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप (Dubai Duty Free Tennis Championship) यानी WTA 1000 इवेंट 19 फरवरी 2023 से शुरू होने वाला है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल