ICC T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें पूरा टीम स्क्वॉड

Share

ICC T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने इंडियन स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. BCCI ने ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर महीने में होने वाले वर्ल्डकप के लिए 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है, वहीं 4 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय रखा गया हैं.

नई दिल्ली, डेस्क || अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 वर्ल्डकप के लिए BCCI ने इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है. जैसी लोगों को उम्मीद थी, वैसे ही BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया है. वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. दोनों तेज गेंदबाज चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर थे. इस बार T-20 वर्ल्डकप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा.

वहीं इसी महीने एशिया कप के दौरान चोट लगने के कारण ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है. रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के कारण टीम इंडिया में लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की वापसी हुई है.

ICC T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (c), केएल राहुल (vc), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (wk), जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, आर. अश्विन, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई.

वर्ल्डकप में भारत का शेड्यूल

17 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया (वॉर्म अप)

Related Post

19 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड (वॉर्म अप)

23 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान

27 अक्टूबर : भारत vs A2

30 अक्टूबर : भारत vs साउथ अफ्रीका

2 नवंबर : भारत vs बांग्लादेश

6 नवंबर : भारत vs B1

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Ramesh Kumar: