IPL 2023: IPL की शुरुआत में ही हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को बड़ा झटका लगा है. चेन्नई (CSK vs GT) के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हुए न्यूजीलैंड के कप्तान पूरे सीजन से बाहर हो गए है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || पहले मैच में मिली जीत के बाद गुजरात टाइटन्स को IPL 2023 सीजन में बड़ा झटका लगा है. दरसल घुटने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन IPL के वर्तमान सीजन से बाहर हो गए हैं. आईपीएल के ओपनिंग मैच (31 मार्च) यानी गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच खेले गए मैच में एक कैच पकड़ने के दौरान विलियमसन चोटिल हो गए थे. इस मैच में गुजरात (GT vs CSK) को 5 विकेट से हरा दिया था.
चेन्नई की पारी के 13वें ओवर में CSK के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक हवाई शॉट खेला था. इसी गेंद पर विलियमसन ने हवा में छलांग लगा कर कैच पकड़ने की कोशिश की, ना तो विलियमसन कैच पकड़ पाए और ना ही खुद को चोटिल होने से बचा पाए. केन विलियमसन (Kane Williamson) को तुरंत मैदान से बाहर और उनकी जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर साई को मैदान में उतारा गया. इसी चोट के कारण अब मेडिकल कॉउंसलिंग के बाद विलियमसन पूरे IPL सीजन से बाहर हो गए है.
आपको बता दे, आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन (Kane Williamson) को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.