PSL Clash With IPL: PSL ने दिया बर्बादी को निमंत्रण! PCB का प्लान IPL से होगी सीधी टक्कर

Share

PSL Clash With IPL: आईपीएल में अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों के साथ मिलकर पीसीबी IPL के मुकाबला करने वाला है. जिसके चलते PCB अपनी लीग PSL को अप्रैल महीने में शिफ्ट करने की कोशिश कर रहा है.

cricket-news-pakistan-super-league-is-going-to-clash-with-indian-premier-league-ipl-vs-psl-591

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || PSL Clash With IPL: 2016 में आईपीएल की नकल से शुरू हुआ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अपनी बर्बादी स्क्रिप्ट लिखने जा रहा है. वैसे भी इक्के-दुक्के बड़े नामों को छोड़कर कोई भी बड़ा खिलाड़ी पीएसएल (Pakistan Super League) में खेलता नजर नहीं आता. लेकिन अब ऐसा लगता है PCB के प्लान से इक्का-दुक्का खिलाड़ी भी PSL खेलने से मना करने वाले है.

दरअसल कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि, पीएसएल अब IPL से सीधे तौर पर टक्कर लेने वाला है यानी PSL का आयोजन आईपीएल (Indian Premier League) के समय किया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लीग को अगले सीजन से अप्रैल-मई विंडो में ट्रांसफर कर सकता है यानी अब PSL और IPL (IPL vs PSL) एक ही महीने में होंगे.

PSL के सभी प्ले-ऑफ मैच तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे, जिसमें UK एक विकल्प हो सकता है. ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल मई के अंत में होने वाली पीएसएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले, शनिवार को पीसीबी छह फ्रैंचाइजी के साथ एक प्री-मीटिंग करने वाला है. इस बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इन सभी प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. वहीं कुछ फ्रैंचाइजी PSL के शेड्यूल में बदलाव के पक्ष में हैं और बाकी इसके खिलाफ हैं या फिर फैसला नहीं कर पा रही हैं. शेड्यूल के बदलाव का विरोध करने वालों में सबसे बड़ा नाम दो बार की पीएसएल चैंपियन लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) का है.

PSL Clash With IPL: अप्रैल से 20 मई के बीच होगा PSL!

PCB द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया है कि, “पाकिस्तान फरवरी महीने में ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 की मेजबानी करने वाला है. दिसंबर-फरवरी क्रिकेट विंडो के दौरान पीएसएल खेला जाता है ऐसे में पीएसएल के 10वें सीजन के लिए प्रस्तावित विंडो 7 अप्रैल से 20 मई तय की गई है.” इससे साफ हो गया है कि, पीएसएल सीधे तौर पर आईपीएल से टकराने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि, पीसीबी इस स्विच स्थायी रूप में देख रहा है, क्योंकि पीएसएल दिसंबर-फरवरी विंडो से स्विच होने की कोशिश कर रहा है.

जिस समय PSL टूर्नामेंट खेला जाता है, उस दौरान दुनिया भर में लगभग चार टी-20 लीग और कई इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज खेली जाती है. जबकि अप्रैल से मई की विंडो में इंटरनेशनल क्रिकेट न के बराबर खेला जाता है. इस दौरान आईपीएल और गिने चुने इंटरनेशनल मैच खेले जाते है.

खिलाड़ियों को दिया जाएगा पैसों का लालच

रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी (Pakistan Cricket Board) अपने मीडिया राइट्स की कमाई का एक हिस्सा फ्रेंचाइजी को आवंटित करने की योजना बना रहा है. ताकि फ्रेंचाइजी वर्तमान वेतन कैप से ऊपर जा कर बड़े विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ पाए. वहीं अगर सबकुछ ठीक रहा तो PSL 2026 में दो ओर नई टीमें हिस्सा ले सकती है.

Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय