Durand Cup 2023 Final: फाइनल मैच में मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को 1-0 से हरा रिकॉर्ड 17वीं बार डूरंड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. मुकाबले में एकमात्र गोल मोहन बागान के दिमित्री पेट्राटोस ने 71वें मिनट में किया था.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || रविवार को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए डूरंड कप 2023 के फाइनल में ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराकर मोहन बागान सुपर जाइंट ने ट्रॉफी जीत ली है. मोहन बागान सुपर जाइंट के लिए एकमात्र गोल दिमित्री पेट्राटोस ने किया था. इस खिताबी जीत के बाद मोहन बागान सुपर जाइंट को 60 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली है. इस जीत के साथ, मोहन बागान डूरंड कप इतिहास में 17 बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई. जबकि 16 खिताबों के साथ, ईस्ट बंगाल दूसरी सबसे सफल टीम है.
मोहन बागान के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई फारवर्ड दिमित्री पेट्राटोस ने फाइनल मैच के 71वें मिनट में मेरिनर्स के लिए गोल किया था. वहीं मैच के 62वें मिनट में मोहन बागान के अनिरुद्ध थापा को रेड़ कार्ड मिलने का ईस्ट बंगाल को फायदा मिलने वाला था, लेकिन टिम इसका फायदा नहीं उठा पाई. पहले हाफ के अंतिम मिनटों में खेल ने गति पकड़ी थी. मोहम्मद रकीप और बोर्जा हेरेरा ने मिलकर ईस्ट बंगाल के लिए गोल करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. मौजूदा इंडियन सुपर लीग चैंपियन मोहन बागान सुपर जाइंट और ईस्ट बंगाल के बीच पहला हाफ 0-0 पर समाप्त हुआ.
एक कम खिलाड़ी के साथ खेलने हुए, मोहन बागान शानदार खेल जारी रखा. आक्रामक रुप दिखाते हुए 71वें मिनट में दिमित्री पेट्राटोस ने बॉक्स के बाहर से बाएं पैर से जोरदार शॉट मारकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. अतिरिक्त समय मिलने के बावजूद भी ईस्ट बंगाल मैच में वापसी नहीं कर पाई.
Durand Cup 2023 Final: मोहन बागान ने रिकॉर्ड 17वीं बार जीता खिताब
मोहन बागान (Mohun Bagan) ने अंतिम बार डूरंड कप खिताब 2000 में जीता था. हालांकि 2004, 2009 और 2019 में मोहन बागान ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वो खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई. 2004 के फाइनल मुकाबले में मोहन बागान को 2-1 से ईस्ट बंगाल ने दिया था.
ईस्ट बंगाल (East Bengal) के फारवर्ड नंदकुमार सेकर ने डूरंड कप के लिए गोल्डन बॉल पुरस्कार और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के डेविड लालह्लानसंगा को गोल्डन बूट पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके अलावा मोहन बागान के सुपर जाइंट विशाल कैथ को गोल्डन ग्लव पुरस्कार और उन्हें तीन लाख रुपये का चेक भी दिया है.