Stuart Broad Retirement: इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया संन्यास का ऐलान

Share

Stuart Broad Retirement: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. एशेज 2023 का ओवल टेस्ट उनके करियर का आखिरी मैच होने वाला है. स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं.

England-bowler-Stuart-Broad-announced-his-retirement-470

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || स्टुअर्ट ब्रॉड इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Stuart Broad Retirement) लेने जा रहे है. ओवल में खेला जा रहा एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) अंतिम (पांचवां) मुकाबला इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के करियर का आखिरी मैच होने वाला है.

स्काई स्पोर्ट्स को स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया कि, “कल या सोमवार मेरे करियर का आखिरी मैच होगा. इंग्लैंड और नॉटिंघमशायर के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं इस समय भी क्रिकेट को उतना ही प्यार करता हूं जितना पहले करता था. यह एक अद्भुत सीरीज रही, मैं हमेशा से ही अपने करियर को शीर्ष पर समाप्त करना चाहता था.

167 टेस्ट मैचों के बाद अपने करियर की समाप्ति करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं. ब्रॉड के अलावा उनके हमवतन जेम्स एंडरसन ही इस लिस्ट में शामिल है. वहीं वह टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले 5वें गेंदबाज हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 30 अगस्त 2006 को पाकिस्तान के ख‍िलाफ डेब्यू करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने आख‍िरी वनडे 14 फरवरी 2016 को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ खेला था. ब्रॉड ने 121 वनडे मुकाबलों में 178 और 56 टी-20 मैचों में 65 विकेट हासिल किये हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी

देशखिलाड़ीमैचविकेट
श्रीलंकामुथैया मुरलीधरन133800
ऑस्ट्रेलियाशेन वॉर्न145708
इंग्लैंडजेम्स एंडरसन183*690*
भारतअनिल कुंबले132619
इंग्लैंडस्टुअर्ट ब्रॉड167*602*

स्टुअर्ट ब्रॉड वहीं गेंदबाज है, जिनके एक ओवर में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने छह छक्के लगाए थे. आपको बता दें, स्टुअर्ट ब्रॉड शेन वॉर्न (195) और ग्लेन मैक्ग्रा (157) के बाद एशेज टेस्ट क्रिकेट सीरीज में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय