Stuart Broad Retirement: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. एशेज 2023 का ओवल टेस्ट उनके करियर का आखिरी मैच होने वाला है. स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || स्टुअर्ट ब्रॉड इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Stuart Broad Retirement) लेने जा रहे है. ओवल में खेला जा रहा एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) अंतिम (पांचवां) मुकाबला इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के करियर का आखिरी मैच होने वाला है.
स्काई स्पोर्ट्स को स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया कि, “कल या सोमवार मेरे करियर का आखिरी मैच होगा. इंग्लैंड और नॉटिंघमशायर के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं इस समय भी क्रिकेट को उतना ही प्यार करता हूं जितना पहले करता था. यह एक अद्भुत सीरीज रही, मैं हमेशा से ही अपने करियर को शीर्ष पर समाप्त करना चाहता था.
167 टेस्ट मैचों के बाद अपने करियर की समाप्ति करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं. ब्रॉड के अलावा उनके हमवतन जेम्स एंडरसन ही इस लिस्ट में शामिल है. वहीं वह टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले 5वें गेंदबाज हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 30 अगस्त 2006 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी वनडे 14 फरवरी 2016 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. ब्रॉड ने 121 वनडे मुकाबलों में 178 और 56 टी-20 मैचों में 65 विकेट हासिल किये हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी
देश | खिलाड़ी | मैच | विकेट |
श्रीलंका | मुथैया मुरलीधरन | 133 | 800 |
ऑस्ट्रेलिया | शेन वॉर्न | 145 | 708 |
इंग्लैंड | जेम्स एंडरसन | 183* | 690* |
भारत | अनिल कुंबले | 132 | 619 |
इंग्लैंड | स्टुअर्ट ब्रॉड | 167* | 602* |
स्टुअर्ट ब्रॉड वहीं गेंदबाज है, जिनके एक ओवर में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने छह छक्के लगाए थे. आपको बता दें, स्टुअर्ट ब्रॉड शेन वॉर्न (195) और ग्लेन मैक्ग्रा (157) के बाद एशेज टेस्ट क्रिकेट सीरीज में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.