Greg Barclay: दूसरी बार ICC चेयरमैन चुने गए ग्रेग बार्कले, 2024 तक संभालेंगे पद

Share

न्यूजीलैंड क्रिकेट के डायरेक्टर ग्रेगर बार्कले (Greg Barclay) को एक बार फिर ICC चेयरमैन चुन लिया गया हैं. जबकि BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) को ICC फाइनेंशियल कमेटी के हेड चुना गया हैं.

स्पोर्ट्स, डेस्क || शनिवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट के डायरेक्टर ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) को सर्वसम्मति से ICC चेयरमैन चुन लिया गया. पेशे से वकील ग्रेग बार्कले लगातार दूसरी बार ICC चेयरमैन चुने गए हैं. ग्रेग बार्कले 2024 तक ICC चेयरमैन का पद संभालने वाले है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जिम्बाब्वे के तवेंगवा मुकुहलानी ICC चेयरमैन पद का चुनाव लड़ने वाले थे. लेकिन अंतिम समय में उन्होंने चयन प्रक्रिया से अपना नाम वापस ले लिया. इसके अलावा BCCI सचिव और भारतीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह (Jay Shah) को ICC फाइनेंशियल कमेटी का हेड चुना गया हैं.

ऐसा माना जा रहा था कि, ऑकलैंड के कॉमर्सियल लॉयर ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) 2022 चुनाव से पहले ICC चेयरमैन का पद छोड़ देंगे और दोबारा इस पद के लिए नॉमिनेशन नहीं करेंगे. लेकिन सभी रिपोर्ट्स को झुठलाते हुए बार्कले ने दोबारा ICC चेयरमैन पद के चुनाव में जीत दर्ज की. नवंबर 2020 में ग्रेग बार्कले पहली बार ICC चेयरमैन बने थे. बार्कले न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन भी रहे है और वो 2015 वनडे वर्ल्ड कप के डायरेक्टर भी थे.

Related Post

Greg Barclay vs Sourav Ganguly: रेस में शामिल नहीं हुए गांगुली

ICC चेयरमैन के रूप में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नाम की जबरदस्त चर्चा हो  रही थी. हालांकि पूर्व BCCI अध्यक्ष ने ICC चेयरमैन पद के लिए नामांकन ही नहीं दाखिल किया. जब से सौरव गांगुली ने BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, तभी से उनके नाम को लेकर मीडिया में चर्चा हो रही थी. अभी तक 4 भारतीय नागरिक ICC चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे चुके है. इनमें जगमोहन डालमिया, शशांक मनोहर, NCP प्रमुख शरद पवार और CSK मालिक एन. श्रीनिवासन शामिल है.

दरअसल ICC के 16 बोर्ड सदस्य मिलकर अध्यक्ष चुनते हैं. इसमें 12 टेस्ट खेलने वाले देश: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड शामिल हैं. जबकि 3 सहयोगी देश मलेशिया, स्कॉटलैंड और सिंगापुर इस प्रक्रिया में शामिल हैं. वहीं इस वोट ICC स्वतंत्र निदेशक का होता है. इस समय ICC की स्वतंत्र निदेशक पेप्सिको की इंदिरा नुई हैं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.