ICC T20 World Cup Prize Money: T-20 वर्ल्ड कप में होगी पैसे की बारिश, ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान

Share

ICC T20 World Cup Prize Money: आईसीसी ने T-20 वर्ल्ड कप विजेता और अन्य टीमों को मिलने वाली प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ स्पष्ट हो चुका है, वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमों पर रुपयों की बरसात होगी.

डेस्क || 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे ICC T-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों पर ICC जमकर पैसा लुटाने वाला है. ICC ने टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. ICC वर्ल्ड कप विजेता टीम के अलावा सभी टीमों को पैसे बांटने वाली है. ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 5.6 मिलियन डॉलर यानी 45.5  करोड़ भारतीय रूपये की प्राइस मनी तय की है. यह प्राइस मनी वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली 16 टीमों के बीच बटने वाली है.

Related Post

ICC के मुताबिक, विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 13 करोड़ रूपये और रनर-अप या उपविजेता टीम को 8 लाख डॉलर यानी लगभग 6.5 करोड़ रूपये मिलेंगे. वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दोनों टीमों को 4-4 लाख डॉलर यानी 3 करोड़ 25 लाख रूपये की प्राइस मनी मिलेगी. जबकि सुपर-12 स्टेज में कुल 12 टीमें खेलेंगी, जिनमें से 8 टीमें ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएंगी. उन्हें  70 हज़ार अमेरिकी डॉलर यानी 57 लाख भारतीय रूपये दिए जाएगें. इसके अलावा पहले राउंड से बाहर होने वाली टीमों को 40 हज़ार डॉलर यानी 32.53 लाख रूपये की राशि दी जाएगीं.

ICC T20 World Cup Prize Money: 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ICC T-20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली है. जिसमें से 8 टीमें पहले ही सुपर-12 में पहुंच चुकी है, जिनमें भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, और साउथ अफ्रीका शामिल है. वहीं 8 टीमें वेस्टइंडीज़, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, नामीबिया, यूएई और स्कॉटलैंड पहला राउंड खेलने वाली है. इन 8 टीमों में से टॉप 4 टीमें सुपर-12 में प्रवेश करेगी और T-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.