Ind vs Eng: टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर खत्म, सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से रौंदा

Share

T20 World Cup 2022 Ind vs Eng: इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली हार के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है. अब वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला 13 नवंबर को पाकिस्तान से होगा.

नई दिल्ली, डेस्क || एक बार फिर भारत का टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने का सपना टूट गया. गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत द्वारा दिए 169 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने आसानी से 16 ओवर में हासिल कर लिया. अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2 ओवर में 12.50 की इकनॉमी से 25 रन लुटवा दिए. वहीं आर. अश्विन ने 13.50 की इकनॉमी से 2 ओवर में 27 रन लुटा डालें. इनके अलावा बाकि भारतीय गेंदबाजों का भी यहीं हाल रहा. वहीं इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी में एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 86 और जोस बटलर (Jos Buttler) ने 80 रनों की शानदार पारी खेली है.

Ind vs Eng: इंग्लैंड को दिया 169 रनों का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. सेमीफाइनल में भारतीय टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. हालांकि भारत की ओर से पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 33 बॉल में 63 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 गेंदों पर 50 रन बनाए. पिछले मैच के हीरो और T-20 के नंबर 1 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस मैच में 14 रन ही बना सके.

Ind vs Eng: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (wk), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड : जोस बटलर (c,wk), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वॉक्स और आदिल रशीद.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय