World Cup 2023 IND vs AUS: वर्ल्ड कप से बाहर नहीं होंगे शुभमन गिल, ‘अभी बेहतर महसूस कर रहे हैं गिल’- राहुल द्रविड़

Share

World Cup 2023 IND vs AUS: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि, शुभमन गिल पहले के मुकाबले बेहतर महसूस कर रहे है. वहीं हमारे पास अभी भी 36 घंटे बाकी हैं और मेडिकल टीम गिल की निगरानी कर रही है.

ICC-World-Cup-2023-IND-vs-AUS-Shubman-Gill-will-not-be-out-of-World-Cup-510

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || बीमार होने के बावजूद स्टार ओपनर शुभमन गिल को वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) से बाहर नहीं किया जाएगा. दरअसल टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि, “शुभमन गिल (Shubman Gill) को अभी टीम से बाहर नहीं किया गया है क्योंकि वह पहले के मुकाबले बेहतर महसूस कर रहे हैं.” द्रविड़ ने आगे कहा कि, “मैच को होने में अभी भी 36 घंटे बाकी हैं और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.”

राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा थ कि, “मेडिकल टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए है, उन्हें अभी बाहर नहीं किया गया है.” आपको बता दें, कुछ दिन पहले भारतीय युवा बल्लेबाज को डेंगू हो गया था. जिसके कारण वह विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले भारत के पहले मैच से पहले चेन्नई में हुए प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए थे.

न्यूज18 से बातचीत करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रवक्ता ने बताया कि, “शुभमन गिल की तबीयत पर मेडिकल टीम कड़ी निगरानी रख रही है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. हम लगातार मेडिकल टीम से अपडेट प्राप्त कर रहे है और शुभमन गिल (Shubman Gill) के जल्द ठीक होने का इंतजार कर रहे है”

इस साल शुभमन गिल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे है. इस वक्त वो आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 2 पर बने हुए हैं. उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) है. इस साल खेले 20 मैचों में 23 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 1230 रन बनाए हैं और अपने करियर का पहला दोहरा शतक भी लगाया है.

अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में शुभमन गिल नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) ओपनिंग कर सकते है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल