Ind vs Sa T20 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही T-20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
डेस्क || तिरुवनन्तपुरम में खेले T-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया दिया है. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना पाई थी. 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 16.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने शानदार अर्द्धशतकीय पारियां खेली. सूर्यकुमार यादव ने 151 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए. जबकि केएल राहुल ने 56 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली.
स्कोर बोर्ड : दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला किया
साउथ अफ्रीका : 106/8 (20 ओवर्स)
भारत : 110/2 (16.4 ओवर्स)
नतीजा : भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
प्लेयर ऑफ द मैच : अर्शदीप सिंह
मुश्किल पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत बेहद ही खराब रही, जब पारी के पहले ओवर में दीपक चाहर ने अफ्रीकी टीम के कप्तान टेंबा बावुमा को वापस पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद अफ्रीकी पारी के दूसरे अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट हासिल किए, जिनमें डी कॉक, डेविड मिलर और रिले रूसो शामिल हैं.
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन केशव महाराज ने 41 रन बनाए. इसके अलावा मार्करम ने 25 और पर्नेल ने 24 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तय पहूचाया. जबकि भारत की और से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. वहीं दीपक चाहर व हर्षल पटेल को 2 – 2 और आर अश्विन व अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया.
IND vs SA 2022: भारत के बचे हुए मैच
दूसरा T-20 : 2 अक्टूबर, रविवार (गुवाहाटी)
तीसरा T-20 : 4 अक्टूबर, मंगलवार (इंदौर)