Ind Vs Sa 2022 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, 2-1 से जीती वनडे सीरीज

Share

Ind Vs Sa 2022 3rd ODI: साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा भारत ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. इस मैच में भारत को जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

Ind Vs Sa

नई दिल्ली || दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज के अंतिम मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 100 का लक्ष्य दिया था. जिसे भारत टीम ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर 10 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सकी. अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. इसके अलावा जानेमन मलान ने सबसे ज्यादा 15 रन और मार्को जानसेन ने 14 रन बनाए. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा अफ़्रीकी टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. भारत की तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. वहीं वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद ने अफ्रीका के दो-दो विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही, कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में ताबड़तोड़ 42 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. भारत की तरफ से युवा शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली. जबकि ईशान किशन ने 10 और शिखर धवन ने 8 रनों की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद 28 और विकेटकीपर संजू सैमसन ने नाबाद 2 रनों से भारत को जीत दिलाई.

Ind Vs Sa 2022: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत :- शिखर धवन (c), संजू सैमसन (wk), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद और अवेश खान.

साउथ अफ्रीका :- डेविड मिलर (c), क्विंटन डी कॉक (wk), एडेन मार्कराम, जेनमैन मालन, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेन्सन, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन और एनरिक नॉर्टजे.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय