India vs West Indies 2nd ODI 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || 182 रनों के टारगेट को आसानी से हासिल कर वेस्टइंडीज (Ind vs WI) ने दूसरे वनडे मैच में भारत को भारत को 6 विकेट से हरा दिया है. वेस्टइंडीज के लिए मैच में हीरो रहे कप्तान शाई होप (Shai Hope), जिन्होंने नाबाद 63 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के लिए इस मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कप्तानी कर रहे थे. क्योंकि भारतीय टीम ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया था. भारत की इस हार ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
भारत की इस हार ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. भारत की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 3 विकेट शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने हासिल किये है. वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) शिमरॉन हेटमायर को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
शाई होप के अलावा वेस्टइंडीज के लिए कीसी कार्टी ने नाबाद 48 रन बनाए. कप्तान होप और कार्टी के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप ने मैच का रुख वेस्टइंडीज की तरफ मोड़ दिया. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या रणनीति, बैटिंग और बॉलिंग के मोर्चे पर फेल साबित हुए.
India vs West Indies: शानदार शुरुआत के बाद भारत पस्त
केनिंगटन क्रिकेट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम वेस्टइंडीज के सामने बेबस नजर आई. ओपनरों (शुभमन गिल और ईशान किशन) द्वारा मिली शानदार शुरुआत के बाद टीम का मिडिल और लोअर मिडल ऑर्डर बुरी तरह फ्लाप रहा. बता दें, 91 पर एक विकेट के बाद टीम इंडिया 40.5 ओवर में 181 रनों पर ऑलआउट हो गई.