ICC Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर-1

Share

ICC Test Ranking: आईसीसी द्वारा ताजा रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बन गई है. टीम इंडिया पहले से ही वनडे और टी-20 में नंबर-1 थी. लेकिन अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा को टेस्ट रैंकिंग में भारत नंबर-1 पर पहुंच गया है.

Team INDIA

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || भारत को ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले मैच के बाद ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. ICC द्वारा बुधवार को जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम नंबर-1 बन गई है. यह मौका खास इसलिए भी है क्योंकि, भारतीय टीम टी-20 और वनडे में पहले से ही नंबर-1 थी. और अब टेस्ट में नंबर-1 बनने के साथ टीम इंडिया ICC के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है. भारतीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 कायम है.

Related Post

हर बुधवार को ICC अपनी रैंकिंग अपडेट करता है और नागपुर टेस्ट में भारत की जीत के बाद रैंकिंग अपडेट हुई है. जिसके कारण टेस्ट में टीम इंडिया के 115 रेटिंग्स प्वाइंट हैं और 111 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर पहुंच गया है. आपको बता दें, 9 फरवरी से खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया था. ICC रैंकिंग में भारत को इस जीत का बम्पर फायदा मिला है.

ICC Ranking Screenshot

दरअसल पहली बार टीम इंडिया 1973 में टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बनी थी. इसके बाद 2009 से 2011 तक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 रही थी. उसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 2016 में से अप्रैल 2020 तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 रही थी. लेकिन अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम एक बार फिर नंबर-1 पर बन चुकी है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.