Women’s Asia Cup 2022 India Women vs Thailand Women: महिला एशिया कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में थाईलैंड महिला टीम को 74 रनों से हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे.
डेस्क || महिला एशिया कप (Womens Asia Cup T20 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने थाईलैंड टीम (India Women vs Thailand Women) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड (INDW vs THAIW) को 74 रनों से मात दी है. 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी थाईलैंड टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना पाई.
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी थाईलैंड महिला टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. जब विकेटकीपर बल्लेबाज नारुएमोल चेईवेई 5 रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गई. थाईलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान नानपट कोंचारोएनकी (Naruemol Chaiwai) ने और नताया बूचाथम (Nattaya Boochatham) ने बनाए थे. दोनों ने टीम को मैच में बनाए रखने के लिए 21-21 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा थाईलैंड महिला टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया.
जबकि गेंदबाजी में भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये है. वहीं भारतीय गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gayakwad) ने थाईलैंड टीम के 2 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा. वहीं रेणुका सिंह (Renuka Singh), स्नेह राणा (Sneh Rana) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 1-1 हासिल किये है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बनाए 148 रन
थाईलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था. थाईलैंड कप्तान के निर्णय को गलत साबित करते हुए, भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 148 का विशाल स्कोर बना दिया. भारत की तरफ से ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 42(28) बनाए. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 36 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 27 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं थाईलैंड की ओर से गेंदबाजी में सोरनारिन टिप्पोच ने सबसे ज्यादा 3 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
Women Asia Cup 2022: टीमों की प्लेइंग XI
भारत: हरमनप्रीत कौर (c), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, रिचा घोष (wk), जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, स्नेह राणा और रेणुका सिंह.
थाईलैंड: नानपट कोंचारोएनकी (c), नाथकन चेंथम, नताया बूचाथम, चनिंदा सथिरुआंग, नारुएमोल चेईवेई (wk), रोसेनान नोह, ओनिचा कामचोमफू, फनिता माया, सोरनारिन टिप्पोच, नानिता बूंसाखम और थिपाचा पुथावोंग.