IPL 2023 में अपनी दूसरे जीत दर्ज करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स में मुंबई इंडियन (CSK vs MI) को 7 विकेट से हरा दिया है. मुंबई के 158 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में हासिल कर लिया.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || IPL के 12वे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स में अपनी चिर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस को 7 विकेट (Chennai Super Kings won by 7 wkts) से हरा दिया है. IPL 2023 में अभी तक खेले तीन मैचों में चेन्नई की यह दूसरी जीत है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 ओवर में 158 रनों का टारगेट दिया था, जिसे सीएसके ने आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में चेन्नई की जीत के हीरो रहे अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ क्षेत्र रनों की पारी खेली.
CSK vs MI: 19 गेंदों में रहाणे ने जड़ी फिफ्टी
मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने ताबड़तोड़ 19 गेंदों पर अर्धशतक बना डाला. Devon Conway के विकेट के बाद अपने होम ग्राउंड मुंबई में खेलने उतरे रहाणे ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. अपनी 61 रनों की पारी के दौरान रहाणे में 7 चौके 3 छक्के लगाए.
IPL 2023 CSK vs MI: टॉस हार कर मुंबई ने बनाए 157
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. अपने निर्धारित 20 ओवर में मुंबई ने 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत ठीक-ठाक है. मुंबई को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा जब कप्तान रोहित शर्मा 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 32 रन ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बनाए. इसके अलावा मुंबई के लिए टीम डेविड ने 31, तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 22 और Hrithik Shokeen ने 18 रनों की पारी खेली.
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इसके अलावा तुषार देशपांडे और मिशेल सैंटनर ने 2-2 विकेट हासिल किए.
MI vs CSK IPL 2023: खराब शुरुआत के बाद चेन्नई की शानदार जीत
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत बेहद खराब रही जब पारी की चौथी गेंद पर Devon Conway बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी खेली. इसी लय को बरकरार रखते हुए ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने नाबाद 40, शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 28 और अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने 20 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.