Rohit Sharma: रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पांड्या और MI के मैनेजमेंट से अनबन की खबरों के बीच रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार और बुमराह आईपीएल की समाप्ति के साथ मुंबई का साथ छोड़ सकता है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाने के बाद से ही मुंबई इंडियंस चर्चा में है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और MI मैनेजमेंट द्वारा रोहित शर्मा के फैसलों सम्मान नहीं करना अनबन को बड़ा रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या की कप्तानी से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. ऐसे में ऐसा माना जा रहा है, आईपीएल 2024 की समाप्ति के बाद रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस छोड़ सकते हैं.
वहीं अब TOI की रिपोर्ट का कहना है कि, “रोहित शर्मा के अलावा 2 अन्य बड़े खिलाड़ी सीजन के MI फ्रैंचाइज़ी का साथ छोड़ सकते हैं. इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम सबसे आगे हैं. आपको बता दें, रोहित शर्मा IPL में मुंबई के लिए पिछले 14 साल से खेल रहे है. रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने IPL की 5 ट्रॉफी जीत हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह 12 साल और सूर्यकुमार यादव 9 साल से MI के लिए खेल रहे हैं.
ऐसी भी खबरें है, हार्दिक पांड्या की कप्तानी मुंबई इंडियंस के घटिया प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को दोबारा कप्तानी दी जा सकती हैं. लेकिन मैनेजमेंट और ड्रेसिंग रूम के बदलते माहौल को देखते हुए रोहित शर्मा MI फ्रैंचाइज़ी छोड़ने का मन बना चुके हैं.
Rohit Sharma: मुंबई के लिए खेले 200 से ज्यादा मैच
रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 246 मैच खेले हैं. जिनमें से लगभग अभी तक 201 मैच उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं. इस दौरान रोहित ने 1 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से कुल 5,110 रन बनाए हैं. वहीं वर्तमान सीजन यानी IPL 2024 में खेले 3 मैचों में 23.00 की औसत से रोहित ने 69 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 43 रन रहा है.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..