IPL 2024 LSG vs KKR: आज शाम 7:30 बजे से लखनऊ अपने घर में कोलकाता से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी. कोलकाता में खेले गए पिछले मुकाबले में LSG को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. आइए जानते दोनों टीमों के हेड टू हेड आकड़ों और इस मैच से जुड़ी अहम जानकारियां..
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || IPL 2024 LSG vs KKR: आज (5 मई) शाम 7:30 बजे से लखनऊ और कोलकाता के बीच आईपीएल 2024 का 54वां मैच खेला जाएगा. लखनऊ के इकाना (भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई) स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से पिछले मैच की हार का बदला देने उतरेगी. 14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पिछले मुकाबले में LSG को KKR के हाथों 8 विकेट से हार का स्वाद चखना पड़ा था. इस मुकाबले में फिल सॉल्ट ने लखनऊ के गेंदबाजों का पानी निकाल दिया था.
वहीं आईपीएल के वर्तमान सीजन की बात की एलएसजी 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंकों की मदद से पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है. जबकि केकेआर 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. नेट रन रेट की बात की जाए तो KKR का नेट रन रेट 1.098 है और LSG का 0.094 है.
इसके अलावा अभी तक LSG का केकेआर से 4 बार सामना हुआ है. जिसमें से 3 में एलएसजी और 1 में केकेआर को जीत मिली है. एलएसजी को एकमात्र हार पिछले महीने ही मुकाबले में मिली थी.
IPL 2024 LSG vs KKR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): श्रेयस अय्यर (c), सुनील नारायण, फिल सॉल्ट (wk), आंद्रे रसल, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG): केएल राहुल (c & wk), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदौनी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और यश ठाकुर.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..