Javed Miandad on Ram Mandir: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहते नजर आ रहे है कि, जो भी व्यक्ति अयोध्या के राम मंदिर में जाएगा वह वहां से मुस्लिम बनकर बाहर निकलेगा. मियांदाद का यह वीडियो 2020 का बताया जा रहा है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Javed Miandad on Ram Mandir: पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद अक्सर भारत तथा हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलते नजर आते है. दाउद इब्राहीम के समधी जावेद मियांदाद ऊल-जलूल बयान देकर सुर्खियों में बने रहने की कोशिश करते रहते हैं. वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर मियांदाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के संबंध में कहते नजर आ रहे हैं कि, “मंदिर में जो भी जाएगा वह मुस्लिम बन जाएगा.”
इस वीडियो में जावेद मियांदाद (Javed Miandad) को कहते है कि, “भारत में जो हो रहा है या जैसे वहां के PM नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा काम किया है. वह उनके लिहाज से बहुत अच्छा है, हमारे लिए नहीं है. लेकिन मैं आपको गहराइयों से बताता हूं, उन्होंने एक मस्जिद को मंदिर बनाया है. इंशाअल्लाह मेरा ईमान है जो भी उस मंदिर में जाएगा वो मुसलमान बनकर निकलेगा क्योंकि हमारी जड़ें उसके अंदर हमेशा रहती है. हमारे बुजुर्गों ने जहां कही तब्लीग की है, आपने देखा होगा वहां से वो चीजें जन्म लेती है. मुझे बड़ी खुशी होती है आपने गलत काम किया, मगर लोगों को समझ नहीं आएगी. इंशाअल्लाह रब के ऊपर मेरा ईमान है कि, यहीं से मुसलमानों की तंजीमें उठेंगी.”
Javed Miandad on Ram Mandir: पुराना है वीडियो
हालांकि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह लगभग तीन साल पुराना है. 8 अगस्त, 2020 को जावेद मियांदाद के यूट्यूब चैनल पर अपलोड 8 मिनट के इस वीडियो में मियांदाद भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कश्मीर के साथ-साथ अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र कर रहा है. इससे पहले भी कई बार मियांदाद भारत के खिलाफ जहर उगल चुके है.
कुछ समय पहले मियांदाद ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि, अगर भारत पाकिस्तान दौरे प नहीं आना चाहता है तो भाड़ में जाए. उन्होंने आगे कहा कि, “इंडिया को पाकिस्तान आना चाहिए. हम यहां तक चाहते हैं, अगर इंडिया नहीं आता तो हमें बुला लें, हम भारत में खेलने आ जाएंगे. हमारी टीम कभी सिक्योरिटी की चिंता नहीं करती है. हमारा मानना है अगर मौत आनी है तो आएगी.”
दाउद इब्राहीम के समधी हैं Miandad
आपको बता दें, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान जावेद मियांदाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद (Dawood Ibrahim) इब्राहीम के समधी हैं. मियांदाद के बेटे जुनैद की शादी 2006 में दाऊद इब्राहिम की बड़ी बेटी माहरुख इब्राहिम से हुई थी.