IPL 2023 LSG vs PBKS: लखनऊ ने पंजाब को 56 रनों से हराया, मार्कस स्टोइनिस रहे LSG के हीरो

Share

IPL 2023 LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 56 रनों से हरा दिया. लखनऊ की जीत की हीरो रहे मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), जिन्होंने 77 रनों की पारी खेली और 1 विकेट हासिल किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए थे.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए IPL 2023 के 38वें में आसान जीत दर्ज की है. लखनऊ (LSG) द्वारा मिले 258 रनों के जवाब में पंजाब टीम (PBKS) 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना पाई. शानदार प्रदर्शन के लिए मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

लखनऊ द्वारा 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी पंजाब की शुरुआत बेहद ही खराब रही. जब पारी की 5वीं गेंद पर कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. शिखर धवन का विकेट मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने झटका है. वहीं पारी के चौथे ओवर में ही सब्सिट्यूट प्लेयर प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम को संकट से उबारते हुए अथर्व तायडे (Atharva Taide) और सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने 78 रनों की साझेदारी की थी. अथर्व तायडे ने 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 36 गेंदों पर 66 रन बनाए. वहीं सिकंदर रजा ने 36, जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने 24, लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने 23 और सैम कुरेन (Sam Curran) ने 21 रनों की पारी खेली.

इसके अलावा लखनऊ की ओर से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3.5 ओवर में 4 विकेट यश ठाकुर (Yash Thakur) ने हासिल किये. जबकि नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) तीन विकेट हासिल किये हैं. वहीं रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 41 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

LSG vs PBKS: टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

मोहाली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर (Punjab Kings won the toss and opt to bowl) पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि लखनऊ के बल्लेबाजों ने पंजाब के फैसले को गलत साबित करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना डाले.

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को पहला झटका कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में लगा, जब राहुल 12 (9) रन पर वापस पवेलियन लौट गए. दूसरे विकेट के रूप में काइल मेयर्स (Kyle Mayers) 54 (24) के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. तीसरे विकेट के लिए आयुष बडोनी (Ayush Badoni) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) 76 रनों की पार्टनरशिप की थी. आयुष बडोनी ने 24 गेंदों पर 43 रनों की और स्टोइनिस ने 72 (40) रनों की खेली. इसके अलावा वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) 45 रन बनाए.

कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) जैसे बेहतरीन गेंदबाज लखनऊ (LSG) के बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए. रबाडा ने अपने कोटे के चार ओवर में 13.5 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए, 52 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. वहीं लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone), सैम कुरेन (Sam Curran) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एक-एक विकेट हासिल किया था. पंजाब (PBKS) के हर गेंदबाज ने 11 से ऊपर की इकोनॉमी से रन लुटाए है.

IPL 2023: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) : शिखर धवन (c), लियाम लिविंगस्टोन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, सिकंदर रजा, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (wk), अर्शदीप सिंह, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़ (सब्सिट्यूट आउट).

सब्सिट्यूट : प्रभसिमरन सिंह.

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) : केएल राहुल (c), काइल मेयर्स (सब्सिट्यूट आउट), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (wk), दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, आवेश खान, यश ठाकुर.

सब्सिट्यूट : अमित मिश्रा.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय