Mukesh Ambani: इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल को खरीद सकते हैं मुकेश अंबानी

Share

Liverpool: IPL टीम मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इंग्लिश क्लब की ब्रांड वैल्यू मुंबई इंडियंस से 15 गुना ज्यादा है.

Mukesh Ambani visit Tirupati Balaji temple with Radhika Merchant-17

खेलकूद, डेस्क || दुनिया के 8वें सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी फुटबॉल लीग में हाथ आजमाने जा रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन ने इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप (FSG) लिवरपूल में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहती है. फेनवे ने फुटबॉल क्लब की कीमत 4 अरब पाउंड (करीब 381 अरब रुपये) तय की है. आपको बता दें, फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप लिवरपूल (Liverpool) का मालिक है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक लीवरपूल क्लब को खरीदने की दौड़ में मुकेश अंबानी के अलावा मिडिल ईस्ट और यूएसए के कई बिजनेसमैन और क्लब शामिल हैं. फोर्ब्स इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी (Mukesh Ambani) की कुल संपत्ति करीब 95 अरब डॉलर है. वहीं, आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की मार्केट वैल्यू करीब 25 अरब रुपये है. यानी फुटबॉल क्लब की कीमत मुंबई इंडियंस (MI) से करीब 15 गुना ज्यादा होगी.

6 बार UEFA चैंपियंस लीग का खिताब जीत चुके इंग्लिश क्लब लिवरपूल (LFC) को द रेड्स भी कहा जाता है. LFC ने 19 बार घरेलू इंग्लिश प्रीमियर लीग और 3 बार UEFA ख़िताब जीता है. मौजूदा ईपीएल सीजन, एलएफसी तालिका में पांचवें नंबर पर है. क्लब के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ियों में मिडफील्डर्स में मोहम्मद सालाह, रॉबर्ट फर्मिनो, लुइस डियाज, डिएगो जटा और फेबिन्हो और जेम्स मिलनर शामिल हैं.

क्लब के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ियों में मिडफील्डर्स में मोहम्मद सालाह, रॉबर्ट फर्मिनो, लुइस डियाज, डिएगो जटा और फेबिन्हो और जेम्स मिलनर शामिल हैं. जबकि डिफेंडर में वर्जिल वैन डिज्क, इब्राहिम कोनाटे और एंडी रॉबर्टसन शामिल हैं. वहीं, टीम के पास काओहिन केलेहर जैसा स्टार गोलकीपर है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग